Solan Helping Society donates 6000 units of blood in two years

सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने दो वर्षों में 6000 यूनिट रक्त किया दान |

सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने पुरे भारत में ज़रूरतमंद मरीज़ों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया,
18 अगस्त 2020 को 6000 आंकड़ा छुआ, सोसायटी के संस्थापक व् प्रधान विजय भट्टी खुद भी 26 बार रक्तदान कर चुके है, और उन्होंने सभी से अनुरोध किया, कि सभी अपना रक्तदान किया करें, क्यूंकि ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है। आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है। इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता है, ब्लड डोनेशन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। इसलिए सभी स्वस्थ रक्दाताओं को रक्तदान करना चाहिए,


सोसायटी के उप प्रधान पंकज ठाकुर ने भी रक्तदाताओं को सन्देश दिया की रक्तदान करने से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। – एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।
सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने हिमाचल के सोलन जिला से जनवरी 2018 से यह सामाजिक कार्य शुरू किया था..
अब सोसायटी सोलन ही नहीं बल्कि पुरे भारत में अपना कार्य कर रही है… सोसायटी के संस्थापक विजय भट्टी ने कहा की हमारी सोसायटी की खासियत यह है की यह सेवा सोसायटी 24×7 करती है, यदि किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को रक्तदाताओं की ज़रूरत हो, तो वह 7807551130 पर कॉल/व्हटसऐप्प कर सकता है. व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते है