#Solan : वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता को ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कार

हिमाचल के वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता ( Kulbhushan Gupta) को सामाजिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में जनकल्याण हेतु उत्कृष्ट सेवाएं व योगदान पर हिमाचल गौरव पुरस्कार 2023 (Himachal Gaurav Award 2023) से अलंकृत किया गया है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी को ये पुरस्कार प्रदान किया।

सोलन में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति (Swarnim Himachal Jan Jagran Samiti) द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बता दें कि हिमाचल में सोने व चांदी के आभूषणों के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुके भूषण ज्वैलर्स (Bhushan Jewellers) के फाउंडर संस्थापक भी कुलभूषण गुप्ता ही हैं। निजी जीवन में समूचे परिवार को एक डोर में भी बांधे हुए हैं। संयुक्त परिवार ही प्रेरणा है।

अक्तूबर 2022 में 77 वर्षीय समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता को वैटर्न ट्रस्ट ने प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड (Pride of Nation Award) से भी अलंकृत किया था। दिल्ली में आयोजित समारोह में पार्षद कुलभूषण गुप्ता को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके लिए देश भर से केवल 31 हस्तियों को ही चुना गया था। कोविड संकट के दौरान गुप्ता ने लगातार तीन महीने तक 200 पुलिसकर्मियों को रोजाना चाय व रिफ्रेशमेंट की जिम्मेदारी निजी तौर पर ली थी। गौवंश के संरक्षण में भी गुप्ता का अमूल्य योगदान है।

उल्लेखनीय है कि बुजुर्ग समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता जागृति ट्रस्ट के संस्थापक व मुख्य ट्रस्टी भी हैं, इसके माध्यम से वो समाजसेवा के विभिन्न कार्यों को संचालित करते हैं।