Solan: चिल्ड्रन पार्क की हालत सुधारने की उम्मीद, नगर निगम ने किया दौरा, दिया आश्वासन

सोलन में लंबे समय से पार्कों की हालत किसी से छिपी नहीं है लेकिन बुधवार को सोलन नगर निगम की टीम ने चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण कर सोलन वासियों के अंदर थोड़ी उम्मीद की किरण जगाई है। नगर निगम मेयर ने टीम सहित पार्क का दौरा किया और जल्द सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया की आज चिल्ड्रन पार्क में उन्होंने निरिक्षण किया और पाया की झूले टूटे हुए है ,जिसके लिए टेंडर कर दिया गया है। जैसे ही टेंडर ओपन होगा जल्द ही नए झूले लगा दिए जाएंगे। वहीं पार्क में दीवारों के सौन्द्रीयकरण के लिए कलाकृति करने का निर्णय लिया गया है ताकि पार्क सुंदर लगे। आये दिन उन्हें बच्चों की पार्क में नशे करने की शिकायत मिल रही है जिसको देकते हुए पार्क में फेंसिंग लगा दी जाएगा और केवल एक ही गेट रखने ताकि कोई भी इधर उधर से आकर गलत हरकत न कर सके। व्ही पार्क में काफी समय से बंद पड़े म्यूजिक फाउंटेन को लेकर उन्होंने कहा की इसके लिए निगम ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव पर निगम हाउस में चर्चा होगी उसके बाद ही आगामी कार्य शुरू किया जाएगा ।