Toilet located in Solan Kotla drain will be renovated soon

सोलन अस्पताल में ऑनलाईन पर्ची बनाने की होनी चाहिए सुविधा :अंकुश सूद

कोरोना कर्फ्यू में लोग काफी समय से अपने घरों में फंसे हुए थे लेकिन अब  कर्फ्यू में ढील मिलने की वजह से लोग दूर दराज़ गाँव से भी शहर आने लग गए है | जिसके चलते सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भारी भीड़ लगनी आरम्भ हो गई है | आज सोलन में पर्ची बनाने के लिए इतनी ज़्यादा भीड़  देखी गई कि  कि लोगों की कतारें अस्पताल से बाहर सड़क तक लगी हुई थी |  इसी सड़क से सैकड़ों वाहन रोज़ गुजरते है   जिसके चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती है |  इस लिए अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि कहीं खुले  स्थान पर   पर्ची बनाने का कार्य  अस्थाई तौर पर शिफ्ट  करे ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो |  अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह  पर्ची काटने वाले काउंटर्स को  ज़्यादा बढ़ाए या  फिर ऑनलाईन  प्रणाली को आरम्भ करे | फिलहाल अस्पताल में आने वाले भारी संख्या में रोगी सभी नियमों की सख्ती से पालना कर रहे है और  सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए अपनी बारी के इंतज़ार में खड़े थे |  जहाँ एक और कोरोना संक्रमण का डर लोगों को सता रहा है वहीँ बीमारियों  ने भी लोगों को घेरना आरम्भ कर दिया है  यही वजह है कि सोलन अस्पताल में भारी भीड़ देखी जा रही है | 


शहर वासियों की क्या है राय 

वहीँ इस बारे में शहर वासियों अंकुश सूद और मुकेश वर्मा  ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह पर्ची काटने के लिए उचित प्रबंध करे ताकि रोगियों को सड़क पर खड़ा हो कर अस्तपाल की पर्ची न बनानी पड़े | उन्होंने कहा कि अगर वह सड़क पर खड़े हो रहे है तो वह दुर्घटना की भी शिकार हो सकते है अगर ऐसे में कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा | इस लिए अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह  वह जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करे ताकि रोगियों को रोग के साथ साथ अव्यवस्था से दो चार न होना पड़े | 


जिला स्वास्थ्य अधिकारी का क्या है कहना 


वहीँ इस बारे में जब स्वास्थ्य अधिकारी एनके  गुप्ता  से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि रोगियों को किसी भी तरह की दिक्क्त परेशानी न हो इसके लिए वहां होमगार्ड के दो जवान तैनात किए गए  हैं | उन्होंने कहा कि जल्द और व्यवस्थाएं भी की जा रही है | जिसके चलते पर्ची काटने वाला ब्लॉक खोला जा रहा है जिसके चलते निकट भविष्य में किसी भी तरह असुविधा रोगियों को नहीं होगी |