Without a pass in the regional hospital Solan, the attendants will not be able to meet the patient

सोलन  हॉस्पिटल  में पर्ची बनाने के लिए सड़कों पर लग रही कतारें | 

कोरोना कर्फ्यू में लोग काफी समय से अपने घरों में फंसे हुए थे लेकिन अब  कर्फ्यू में ढील मिलने की वजह से लोग दूर दराज़ गाँव से भी शहर आने लग गए है | जिसके चलते सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भारी भीड़ लगनी आरम्भ हो गई है | आज सोलन में पर्ची बनाने के लिए इतनी ज़्यादा भीड़  देखी गई कि  कि लोगों की कतारें अस्पताल से बाहर सड़क तक लगी हुई थी |  इसी सड़क से सैकड़ों वाहन रोज़ गुजरते है   जिसके चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती है |  इस लिए अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि कहीं खुले  स्थान पर   पर्ची बनाने का कार्य  अस्थाई तौर पर शिफ्ट  करे ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो |  अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह  पर्ची काटने वाले काउंटर्स को  ज़्यादा बढ़ाए या  फिर ऑनलाईन  प्रणाली को आरम्भ करे | फिलहाल अस्पताल में आने वाले भारी संख्या में रोगी सभी नियमों की सख्ती से पालना कर रहे है और  सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए अपनी बारी के इंतज़ार में खड़े थे |  जहाँ एक और कोरोना संक्रमण का डर लोगों को सता रहा है वहीँ बीमारियों  ने भी लोगों को घेरना आरम्भ कर दिया है  यही वजह है कि सोलन अस्पताल में भारी भीड़ देखी जा रही है |