Solan is becoming a sports district: Commandant Shiv Kumar

सोलन बनता जा रहा स्पोर्ट्स डिस्ट्रिक्ट : कमांडेंट शिव कुमार

सोलन के बेटे ,आमिर साहिल ने, सोलन का नाम, हिमाचल में नहीं बल्कि विश्व में ऊंचा किया है।  आमिर साहिल ने, इजिप्ट  आयोजित , किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में , सिल्वर मेडल हासिल किया है।  इस जीत की ख़ुशी में,  किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा,  सम्मान समाहरोह ,योजित किया गया।   समारोह में   होमगार्ड कमांडेंट ,एसपी  शिव कुमार ,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  शिव कुमार ने ,आमिर साहिल की सफलता पर ,बधाई दी और उन्हें ,भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में ,गोल्ड मेडल लाने के लिए ,प्रोत्साहित भी किया।  इस मौके पर, एसोसिएशन  के पदाधिकारियों ने भी, आमिर साहिल के मंगल भविष्य की कामना की। 
जीत हासिल करने के बाद आमिर साहिल ने कहा कि, वह आने वाले समय में, और मेहनत करेंगे ,और जो कमी इस बार रह गई है ,वह उसे दूर करेंगे। अगली बार वह और तैयारियों से जाएंगे ,और हिमाचल एवम  भारत वर्ष के लिए, गोल्ड मेडल जीत कर आएँगे। 
इस मौके पर होमगार्ड कमांडेंट, एसपी  शिव कुमार ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ,आमिर साहिल एक बेहद मेहनती खिलाड़ी है।  जिसमें देश के लिए, कुछ करने का जज़्बा है।  यही वजह है कि, वह विश्व स्तर की प्रतियोगिता में ,सिल्वर मैडल हासिल कर पाया है।  उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ,उन्हें पूरा यकीन है कि, वह आने वाले समय में ,और मेहनत करेगा और ,भारत के लिए वह गोल्ड मैडल लेकर आएगा।  उन्होंने कहा कि  ,सोलन धीरे धीरे   स्पोर्ट्स डिस्ट्रिक्ट , बनता जा रहा है ,क्योंकि यहाँ सभी तरह के खेलों के ,विजेता  विद्यमान है। उन्होंने कहा कि ,अगर किसी भी खिलाड़ी को किसी भी  तरह की,सहायता की आवश्यकता है तो ,वह उनकी मदद करने के लिए तैयार है। वह चाहते है कि ,किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा, धन या सुविधा के अभाव से दम न तोड़े।