SOLAN नगर परिषद संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | उन्होंने संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज , स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल का धन्यवाद किया और कहा कि इन सभी की सकारात्मक सोच के कारण आज SOLAN MUNICIPAL CORPORATION बनने जा रहा है |
उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति का गठन 2017 में किया गया था | जिसमे समिति द्वारा नगर निगम के समर्थन में आठ हज़ार लोगों के हस्ताक्षर करवाए | उन हस्ताक्षरों को मुख्यमंत्री हिमाचल के पास भेज कर नगर निगम की मांग की गई वहीँ 800 स्टिकर शहर में लगा कर शहर वासियों से समर्थन माँगा गया |
इस मौके पर नगर परिषद संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब से सोलन को नगर निगम की प्रक्रिया आरम्भ हुई है तब से किसी ने भी इस का विरोध नहीं किया बल्कि जो गाँव इस में शामिल किए जाने है|
उन्होंने यह मांग ज़रूर रखी है कि उन्हें उनके अधिकार पहले की तरह मिलने चाहिए उन्हें किसानों के लिए चल रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और उन पर कोई भी अतिरिक्त टैक्स नहीं लगना चाहिए |
नगर निगम संघर्ष समिति भी उनकी मांगों को जायज़ समझती है और वह भी चाहती है कि उनके भाई जो गांव में रहते है उनके अधिकार किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होने चाहिए | संघर्ष समिति भी प्रदेश सरकार से गुहार लगाती है कि गाँव वासियों की जितनी भी आपत्तियां है उन्हें दूर किया जाए |