सोलन : नया वेतनमान न मिलने पर न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन जारी

हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ सोलन द्वारा श्री कमल राठौर प्रधान सोलन की अध्यक्षता में आंदोलन को आज भी जारी रखा गया जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा सुबह 9:45 से पहले लंच समय में और शाम को 4:45 के बाद गेट मीटिंग वर्क टू रूल तथा नारेबाजी द्वारा अपनी मांगों को बहुत ही अनुशासन और शालिनता के साथ सरकार के समक्ष रखा गया इस आंदोलन में पुरे जिला सोलन के डिस्ट्रिक्ट जुडिशरी। के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सरकार के प्रति अपना रोज व्यक्त किया मगर बहुत ही दुख की बात है कि अभी तक भी इतने दिन से आंदोलनरत कर्मचारियों को किसी भी अथॉरिटी द्वारा बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह सरकार पर लग जाता है ।

न्यायिक कर्मचारी संघ सोलन के प्रधान श्री कमल सिंह राठौर ने कहा कि जब इस समय लगभग सभी विभागों के कर्मचारीयों की कई प्रकार की मांगों को सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है तो न्यायिक कर्मचारियों की एकमात्र मांग नए वेतनमान की बहाली को क्यों दरकिनार किया जा रहा है क्या सरकार स्वयं ही डिस्ट्रिक्ट जुडिशरी के कर्मचारियों को आन्दोलन करने के लिए प्रेरित करती है। डिस्टिक ज्यूडिशरी के कर्मचारी भी नहीं चाहते हैं कि उनका सरकार से किसी भी तरह का टकराव हो और क्योंकि इसका खामियाजा केवल और केवल जनता को भुगतना पड़ता है क्योंकि इन कर्मचारियों का सीधा संबंध जनता से रहता है और यदि ऐसा होता है तो इसकी पूरे की पूरी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी ।कर्मचारियों का सरकार से करबद्ध निवेदन रहेगा कि इस टकराव को हवा ना दे और कर्मचारियों की एकमात्र मांग नए वेतनमान की बहाली जल्द से जल्द की जाए ताकि कर्मचारी वापस अपने अपने काम पर ध्यान दें पाएं।