नगर निगम के पहले चुनाव अब पार्टी सिंबल पर होंगे यह घोषणा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कंडाघाट में जनमंच के दौरान की | इस घोषणा से भाजपा और कांग्रेस में चुनाव के इच्छुक प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने तेज़ हो चुकी है और वह अपने अपने नेताओं के साथ सम्पर्क साध गोटियां बिठाने में लग गए है | सोलन में कुल 17 वार्ड है ऐसे में एक वार्ड से राजनैतिक दलों का एक ही आधिकारिक उम्मीदवार चुनाव में उतर सकेगा | जिसे देख ऐसा लगता है कि दोनों दलों को ही बगावत का सामना भी करना पड़ सकता है | क्योंकि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार पार्टी द्वारा घोषणा करने से पहले ही वार्डों में प्रचार में जुट चुके है ऐसे में अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह आज़ाद उम्मीदवार बन कर अपनी पार्टी के लिए ही चुनौती बन सकते है |
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में पहले एक ही नगर था लेकिन जयराम सरकार ने पांच नगर निगम बनाए है साथ में नगर पंचायतें भी बनाई गई है | उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुँ मुखी विकास हो उसके लिए यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | उन्होंने कहा कि मेयर का चुनाव पहले डायरेक्ट होता था लेकिन उस नियम को कांग्रेस सरकार ने बदल दिया था | जिसे अभी बदलने की संभावना नहीं है | लेकिन नगर निगम के चुनाव सिंबल पर हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | बाइट शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज