Solan News: कुनिहार-नालागढ़ सड़क पर भवन समेत धराशायी हुआ पेट्रोल पंप

बीते दिनों से पेट्रोल पंप में लगातार दरारें आ रही थीं। इसके बाद यहां किसी भी वाहन में पेट्रोल आदि नहीं डाला जा रहा था और भवन को भी खाली कर दिया था।

petrol pump collapsed in Kunihar-Nalagarh road solan himachal pradesh

कुनिहार-नालागढ़ सड़क पर जेपला गांव के समीप एक पेट्रोल पंप का भवन धराशायी हो गया। इससे पंप मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। घटना रविवार शाम करीब 04:00 बजे की है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंप में कार्यरत लोगों के बारे में जानकारी ली। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था।

जानकारी के अनुसार यह पेट्रोल पंप कर्मचंद निवासी गांव जेपला डाकघर बढ़लग का है। बीते दिनों से पंप में लगातार दरारें आ रही थीं। इसके बाद यहां किसी भी वाहन में पेट्रोल आदि नहीं डाला जा रहा था और भवन को भी खाली कर दिया था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आए भूकंप के बाद यहां पर जमीन में दरारें आ गई थीं और जमीन धंसना शुरू हो गई थी।

पिछले चार दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण आरसीसी डंगे लगाने के बाद भी पानी जाना शुरू हो गया। इससे मिट्टी ने अपनी जगह छोड़ दी और रविवार को शाम 04:00 बजे पेट्रोल पंप धराशायी हो गया। पेट्रोल पंप करीब डेढ़ माह पहले ही शुरू हुआ था। जो बेमौसमी बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं इंडियन ऑयल के टैंक मिट्टी धसने से जमीन से ऊपर निकल गए। वहीं अभी लगातार मिट्टी धंसती जा रही है।