शिमला, 25 अगस्त : सोलन-ठुंडू बस सेवा पुनः आरंभ करने के लिए पीरन पंचायत के पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, जबर सिंह ठाकुर, दौलत राम वर्मा, परमानदं, रामगोपाल, चुन्नीलाल ठाकुर, रमेश कुमार ठाकुर, सुरेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने प्रबंध निदेशक एचआरटीसी शिमला संदीप कुमार का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि बस सेवा बंद होने के बारे में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था, जिस पर प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोलन-पीरन -ठूंड बस सेवा आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए गए। बीते दो वर्षों में एचआरटीसी सोलन द्वारा 12 बार इस बस सेवा बंद कर दिया गया था। जिसके चलते दो पंचायतों के लोगों को अपने उत्पाद सोलन मंडी पहुंचने में बहुत दिक्कत पेश आ रही थी।
लोगों को सीमा पर लगते सिरमौर जिला के जघेड़ तक जाने के लिए मात्र सात से दस किलोमीटर सफर का न्यूनतम पांच सौ रूपया अदा करना पड़ रहा था। पूर्व प्रधान दया राम वर्मा का कहना है कि 27 वर्ष से चल रही बस सेवा को बिना किसी वजह से बंद करना तर्कसंगत नहीं है। इसके बंद होने से पीरन व सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही थी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि इस बस सेवा को नियमित चलाया जाए ताकि लोगों का सोलन मार्केट जाने की सुविधा मिल सके।