सोलन में में कोविड संकट में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने सख्ती करनी आरम्भ कर दी है | जो भी नियमों की अवहलेना करते पाया जाता था उस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती थी | कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस का यह विशेष अभियान अभी भी जारी है यह जानकारी सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर सख्त कर्रवाही अम्ल में लाई जा रही है | उन्होंने कहा कि नियमों की अगर सख्ती से पालना की जाती है तो ही समाज कोरोना के संक्रमण से बच सकता है |
अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट काल से निपटने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार ने कुछ नियम बनाए थे लेकिन सोलन के लोग उन नियमों को नहीं मान रहे थे इस लिए मास्क न पहनने वालों के अभी तक 725 चालान किए जा चुके है | जिनसे अभी तक करीबन तीन लाख पैंसठ हज़ार रूपये वसूल भी कर लिए गए है | उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों के हैलमेट न पहनने पर चार हज़ार तीन सौ तेत्तिस चालान किए जा चुके है और सीट बैल्ट न लगाने वालों के दस हज़ार छे सौ चालान किए है | उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान भविष्य में भी जारी रहने वाला है | नियमों को तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा |