अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध सोलन की मोनेस्ट्री (The Menri Monastery Solan) ने डाक विभाग को भी अपनी ओर आकर्षित कर ही लिया | यही वजह है कि डाक विभाग ने बॉन मोनेस्ट्री पर विशेष स्पेशल डाक एनवलप जारी किया है | इस विशेष एनवेलप पर मोनेस्ट्री का सुंदर दृश्य दर्शाया गया है | बॉन मोनेस्ट्री में विदेशी लोग बेहद रुचि दिखाते है और यहाँ आना बेहद पसंद करते है जिसकी वजह से यह मोनेस्ट्री धीरे धीरे बेहद प्रसिद्ध होती जा रही है | इस मोनेस्ट्री के बारे में देश और विदेश दोनों में और प्रसिद्धि हो और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले इसी उदेश्य से इस एनवलप को जारी किया गया है यह जानकारी सोलन डाकघर के अधीक्षक हेमशंकर शर्मा ने मीडिया को दी |
डाकघर के अधीक्षक हेमशंकर शर्मा (HEM SHANKAR SHARMA SOLAN ) ने बताया की फिलेटली डाक टिकट प्रदर्शनी ‘हिम्पेक्स-2020’ के तहत विशेष डाक एनवलप जारी किया गया है | जिसमे मेनरी मोनेस्ट्री का इतिहास दिखाते हुए मोनेस्ट्री की खूबसूरत तस्वीर को दर्शाया गया है | वहीँ उन्होंने मोनेस्ट्री के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मेनरी मोनेस्ट्री बहुत प्राचीन है जिसका प्रचार प्रसार तेज़ी से हो रहा है उन्होंने कहा की सोलन के दोलांजी में स्थित मेनरी मोनेस्ट्री युंगद्रंग बाॅन की संस्कृति को विस्तारित करने में अहम भूमिका निभा रही है और पर्यटकों को अपनी और खूब आकर्षित करती है | यही वजह है कि इसे डाक विभाग में विशेष स्थान दिया गया है | बाइट डाकघर के अधीक्षक हेमशंकर शर्मा