सोलन में नगर निगम के चुनाव बिल्कुल पास में आ गए हैं और यही वजह है कि जिला प्रशासन इन चुनावों को सफल बनाने के लिए मत बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है | जिसमें करीबन 3 दिनों में 4500 मत बनाए जाने हैं | जिसके लिए तहसील सोलन में लंबी-लंबी कतारें शहरवासियों की लगी रही| सभी सुबह से ही अपने वोट बनाने के लिए रात तक कतारों में खड़े रहे | जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा ,क्योंकि वहां पर महिला बुजुर्ग और युवाओं के लिए केवल एक ही कतार लगाई गई थी | जिसकी वजह से बुजुर्गों और बीमार लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा|
शहरवासियों ने इस प्रक्रिया पर रोष जताते हुए कहा की जिला प्रशासन द्वारा 3 दिनों में करीब 4500 वोट बनाने थे l और जिनकी वोटों को महज दो अधिकारियों द्वारा ही सत्यापित किया जाना था | वोटों की संख्या अधिक और अधिकारी कम होने की से वजह दिए गए समय पर वोट समय पर सत्यापित नहीं हो पाई यही वजह रही कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा | शहर वासियो ने मीडिया के सामने अपना रोष भी प्रकट किया उन्होंने कहा की अगर 4500 वोट 3 दिनों में बनानी थी तो कुछ और अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए थी और काउंटर भी बढ़ाने चाहिए थे ताकि लोगों को असुविधा न होती | अब ऐसे में कई वोटर बगैर वोट बनाए ही अपने घरों को वापस चले गए हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है मतदान की प्रक्रिया मैं वह भाग नहीं ले पाएंगे |