सोलन नगर निगम में चुनावों के दौरान भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं से बहुत से वायदे किए | मतदाताओं ने इन्हीं वायदों के आधार पर मत डाल कर अपने चहेते नेता को जीत दिलाई| 9 वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की वही भाजपा 7 वार्डों पर ही जीत हासिल कर सकी| केवल 1 वार्ड में आजाद उम्मीदवार विजयी रहा | कांग्रेस ने सोलन वासियों को चुनावों के दौरान रोज़ पानी देने का वायदा किया था और साथ ही कूड़े को एकत्र करने के लिए जो शुल्क नगर परिषद निगम वसूल करती थी उसे माफ करने के लिए कहा था | अब कांग्रेस नगर निगम चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता कर यह घोषणा की है कि वह अपने सभी वायदे नगर निगम का पदभार संभालते ही जल्द पूरा करेंगे और सोलन वासियों को राहत प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे |
कांग्रेस द्वारा की गई इस घोषणा पर सोलन में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है शहरवासियों ने जहां एक और इस फैसले का स्वागत किया है वहीं दूसरी ओर शहरवासियों ने कहा कि अगर नगर निगम सब कुछ माफ कर देगी तो ऐसे में नगर निगम के पास फंड कहां से आएगा और विकास के कार्य शहर में कैसे होंगे इस बात पर कांग्रेस को को स्पष्टीकरण देना चाहिए | उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में अगर कांग्रेस पानी ₹100 और कूड़ा निशुल्क एकत्र करने की बात कह रही है तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती है इससे शहर वासियों को बहुत राहत प्रदान होगी जिसके लिए वह कांग्रेस की नगर निगम का धन्यवाद करते हैं लेकिन साथ में वे यह भी चाहते हैं कि इसका असर सोलन के विकासात्मक कार्यों पर नहीं पढ़ना चाहिए |