sanjeev kashyap bjp apmc solan

अन्य राज्यों से टमाटर आने के चलते सोलन के किसानों को नहीं मिल उचित दाम : संजीव कश्यप


सोलन में जहाँ एक और सोलन का अन्नदाता किसान कोरोना से डरा हुआ है वहीँ अब उसकी फसल के मिल रहे कम दामों से भी वह घबरा रहा है | सोलन की नकदी फसल टमाटर है लेकिन टमाटर  का मूल्य सब्जी मंडियों में नहीं मिल रहा है और कीमतें इतनी गिर चुकी है कि किसान टमाटर को मंडियों तक लाने से पहले दस बार सोच रहा है | किसान कोरोना और  फसलों की कीमत दोनो से बेहद परेशान है | किसानों को अब घर चलाना बेहद मुश्किल हो चला है | आप को बता दें कि सोलन की मंडी में टमाटर तीन रूपये  से लेकर पांच रूपये तक बिक रहा है | यही कारण है किसान टमाटर उगा कर बेहद पछता रहा है और इस इंतज़ार में है कि कब टमाटर की कीमतों के उछाल आता है | 


वहीँ एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप ने कहा कि उन्हें विधिति है कि टमाटर के रेट अभी किसानों को नहीं मिल रहे है जिसको लेकर वह खुद चिंतिति है और किसानों के दुःख को वह महसूस करते है | उन्होंने कहा कि अभी अन्य राज्यों से भारी मात्रा में टमाटर आ रहा है जिसकी वजह से  कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है | उन्होंने कहा कि आज टमाटर लगाने वाले किसानों को के अच्छी खबर है कि टमाटर के मूल्य में थोड़ी वृद्धि हुई है और वह आशा करते है कि निकट भविष्य में टमाटर की कीमतें और बढ़ेंगी और किसानों को जो नुक्सान उठाना पड़ रहा है उसकी पूर्ती हो जाएगी |