सोलन में इस सीज़न की पहली बर्फ बारी हुई | सोलन शहर और आस पास की ऊंचाई वाली पहाड़ियों बर्फ से ढकी नज़र आई | देर रात तक मौसम बेहद साफ़ था कि अचानक ही बादल छाए और पहले बारिश हुई और फिर अचानक बर्फ पड़ने लग गई | शहरवासियों ने जब सुबह उठ कर देखा तो , बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ियां और शहर ढका नज़र आया | जिसे देख कर शहर वासी बेहद खुश नज़र आए | हालांकि फिछले वर्ष से यह बर्फ बेहद कम थी लेकिन ठीक नव वर्ष से पहले ही प्रकृति ने हिमाचल वासियों को यह नायाब तोहफा दे दिया है |
शहर वासियों ने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि क्रिसमिस के दिन सोलन में बर्फबारी होगी लेकिन उस दिन लोगो को थोड़ा मायूस होना पड़ा | लेकिन अब अचानक से हुई बर्फबारी ने सभी को हैरत में डाल दिया है और वह बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि इस बर्फबारी से जहाँ हिमाचल में पर्यटक आएँगे वहीँ आने वाले समय में पानी की कमी भी इस बर्फ बारी से दूर होगी | उन्होंने बताया कि यह बर्फबारी किसानों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी | उन्होंने कहा कि अचानक पड़ी बर्फ से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस ढंड का भी सभी आनंद ले रहे हैं |