सोलन के चित्रकार पेशे से अध्यापक कामेश्वर शर्मा की पेंटिंग आज कल अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही है | जिसके चलते हिमाचल के चित्रकारों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है | पठानकोट में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 80 चित्रकार भाग ले रहे हैं | आप को बता दें कि कामेश्वर शर्मा फाइन आर्ट काउंसिल हिमाचल के अध्यक्ष भी है और 23 वर्षों से कला क्षेत्र से जुड़े है | इन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल चुका है और जो भी व्यक्ति इनकी चित्र कला को देखता है वह देखता ही रह जाता है | यह प्रदेश सरकार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में भी चित्रकारी कर समाज को जागरूक करने का प्रयास करते है | कोरोना काल में भी कामेश्वर ने सोलन के विभिन्न क्षेत्रों कोरोना वारियर्स के चित्र बना कर उनके प्रति सम्मान की भावना लोगों में जागृत की थी |
चित्रकार कामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज वह अपने आप को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे है क्योंकि एकम कला संघ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में उनकी एक नहीं बल्कि चार पेंटिंग को शामिल किया गया है | जिसे सारी दुनिया में ऑनलाइन दिखाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि वह इस से पहले भी कई प्रदर्शनियों में भाग ले चुके है जिसमे भी उन्हें बेहद सराहना मिली थी | उन्होंने कहा कि 80 चित्रकार विश्व से भाग ले रहे हैं हिमाचल से केवल दो चित्रकार ही भाग ले रहे हैं | उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विश्व से चुनी हुई कुछ पेंटिंग्स को ही शामिल किया जा रहा है और उनके लिए सौभाग्य की बात है की जिसमे उनकी चार पेंटिंग शामिल है |