Solan: जिला सोलन के सुबाथू क्षेत्र के जाडला में 2 मई 2022 को घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई थी, घटना में घायल होने पर व्यक्ति को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था जहां 5 मई 2022 को उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक का नाम कालू उर्फ धर्म सिंह था। इस मामले में परिजनों द्वारा उसके साथियों पर हत्या करने के आरोप लगाए गए थे। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिसको लेकर परिजनों ने इस बारे में सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
वहीं रविवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मृतक की बहन यशोदा ने बताया कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है लेकिन पुलिस द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि उसका भाई शराब के नशे में था जिस कारण वह चोट खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। यशोदा ने बताया कि जितनी भी जांच रिपोर्ट आई है उसमें कहीं भी शराब का सेवन करना नहीं पाया गया है बावजूद इसके पुलिस द्वारा यह बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
जानकारी के अनुसार इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस चौकी सुबाथू में भी शिकायत करवाई गई थी लेकिन जब मामले की जांच पुलिस ने की तो परिजनों को यह बताया गया कि अधिक शराब का सेवन करने के चलते कालू गिर गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। वही जब इस मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिला तो वे डीसी सोलन और एसपी सोलन से भी मिले उनके द्वारा भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच करने के लिए कहा गया लेकिन तब भी परिजनों को लगा कि इसमें पुलिस ढील बरत रही है वह इस मामले को लेकर परिजन सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू से भी शिमला जाकर मिले बावजूद इसके भी परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार यह कह रही है कि कालू शराब पीकर था जिस कारण उसकी मौत हुई है।
मामले की सच्चाई क्या है यह पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकेगा लेकिन फिलहाल स्थिति यही है कि मृतक कालू के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।