सोलन नगर परिषद जल्द नगर निगम बन सकती है इसको लेकर आज कल सोलन में चर्चाएं की जा रही है | प्रदेश सरकार से भी कई सकारात्मक संकेत मिल रहे है जिसको लेकर सोलन वासी बेहद खुश नज़र आ रहे है | आप को बता दें कि पिछले काफी वर्षों से शहर वासी नगर निगम को लेकर संघर्ष भी कर रहे है | लेकिन अभी तक सोलन को नगर निगम नहीं बनाया जा सका है |
कांग्रेस कार्यकाल में अन्य जिलों को तो ज़रूर नगर निगम का तोहफा मिला लेकिन सोलन इस से वंचित रह गया जिसकी वजह से शहर वासियों में बेहद रोष है और उन्हें आशा है कि भाजपा शहर वासियों को नगर निगम का तोहफा ज़रूर देगी यह बात नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कही |
नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि सोलन नगर निगम बनने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुका था लेकिन कांग्रेस सरकार ने सोलन के साथ सौतेला व्यवहार किया और धर्मशाला को नगर निगम बना दिया | जिसके चलते शहर वासी बेहद दुखी हुए | लेकिन भाजपा सरकार ने सोलन को नगर निगम बनाने के लिए हामी भरी है जिसको लेकर वह बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि सोलन नगर परिषद का बजट बेहद कम है |
जिसके चलते शहर का विकास उतना नहीं हो पाता लेकिन अगर सोलन को नगर निगम बना दिया जाता है तो सोलन में विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है जिसके लिए बजट की कमी आड़े नहीं आएगी और उन पंचायतों को भी लाभ मिलेगा जो नगर निगम में शामिल होगी |