The newly elected MLAs expressed their gratitude to the public, told these priorities,

लॉकडाउन के पक्ष में नहीं दिखे सोलन वासी

सोलन  में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है | जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा कई तरह की बंदिशें लगा दी गई हैं | बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड नेगेटिव  रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी | वही सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है|  साथ में यह चेतावनी भी दी है कि अगर मामले लगातार बढ़ते रहे और लोगों ने कोविड नियमों का  सही से पालन नहीं किया तो आने वाले समय में जिला सोलन में लॉकडाउन की स्थिति भी आ सकती है|  लॉकडाउन का नाम सुनते ही सोलन  वासियों की चिंता बढ़ने लगी है | उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है की प्रदेश में किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन   देशवासियों के हित में नहीं है | 
रोष प्रकट करते हुए  सोलन शहर वासियों ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा पहले भी प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया  था लेकिन लॉकडाउन लगाना करोना समस्या का हल नहीं है उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने से जिला वासियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है |  अगर फिर से जिला में लॉकडाउन लगता है तो, लोगों के खाने-पीने के भी लाले पड़ जाएंगे|
उन्होंने कहा कि अगर उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार लॉकडाउन लगाना चाहती है तो पहले वह गरीब और जरूरतमंदों के लिए कोई उचित प्रबंध करें | उन्हें  राहत प्रदान की जाए, उसके बाद ही लॉकडाउन लगाया जाए | उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने से पहले जहां करोना संक्रमण के मामले आते हैं वहां पर छोटे छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं या कोई अन्य कारगर हल निकाला जा सकता है|  अगर स्थिति बिल्कुल नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो उसी सूरत मैं लॉकडाउन लगाना चाहिए |