solan-wildcraft-dispute

सोलन के वाईल्ड क्राफ्ट में 25 महिला कर्मियों का कम्पनी में प्रवेश वर्जित।


सोलन के वाईल्ड क्राफ्ट में 25 महिला कर्मियों का कम्पनी में प्रवेश वर्जित। महिलाओं ने 10 घण्टे काम करने से किया था इंकार।  

सोलन में जानी मानी कम्पनी वाईल्ड क्राफ्ट की 25 महिलाओ को अचानक कम्पनी ने गेट पर रोक दिया और  कहा गया कि कम्पनी प्रबंधन का आदेश है कि वह कम्पनी में प्रवेश नहीं कर सकते है |  हताश महिलाओं ने अपने बचाव के लिए इसकी सूचना लेबर ऑफिसर को दी |  अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने में लग गए लेकिन काफी समय तक दोनों पक्षों की उन्होंने दलीलें सुनी लेकिन कोई निष्कर्ष पर वह नहीं पहुंच पाए | आप को बता दें कि यह महिलाएं सोलन के आस पास के क्षेत्रों से आती है और कम्पनी उन से दस घंटे काम लेना चाह रही है और महिलाएं दस घंटे को काम  करना नहीं चाहती है |  यही वजह विवाद की जड़ है | जिसको लेकर कर्मचारियों और कम्पनी प्रबंधन में ठन चुकी है | 
महिलाओं ने कहा कि कम्पनी प्रबंधन उन से दस घंटे काम करवाना चाहती है ओवर टाईम के केवल उन्हने 12 रूपये से लेकर 25 रूपये प्रति घंटा दिया जा रहा है जो बेहद कम है | उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रबंधन का व्यवहार भी कर्मचारियों से ठीक नहीं है | उन्होंने कहां कि वह दूर दूर से आते है जिसके चलते उन्हने बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि कम्पनी उन पर दवाब बना रही है कि वह दस घंटे काम करें लेकिन वह सुबह जल्दी आने को तैयार है लेकिन उस पर भी कम्पनी नहीं मान रही है | 


वहीँ जब इस बारे में लेबर ऑफिसर मुनीष कुमार से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कम्पनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच समझौता करवाने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी समस्याओं का आज हल नहीं निकल पाया है | उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायत उन्हें मिल गई है जिसमे वह दोनों पक्षों की बात सुनेंगे और नियमा नुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | 

आप को बता दें कि कम्पनी  मास्क बना रही है जिसके चलते वह नियमानुसार दस घंटे कर्मचारियों से काम ले सकती हैं | लेकिन वहीँ यह नियम भी है कि अगर ओवरटाईम लिया जाता है तो कर्मचारियों को आज कल डबल ओवर टाईम देना होगा जिन नियमों की पालना नहीं कर रही है इसको लकेर श्रम अधिकारी क्या कार्रवाई अमल में लाएंगे यह भी  देखने योग्य बात होगी |