नेहरू युवा केंद्र, सोलन युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज 5 जनवरी को 3 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यकर्म का आरंभ शेड्स कॉलेज के सभागार में किया गया। इस प्रोग्राम का सुभ आरंभ sc/st corrporration (IAS)की MD सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम गीत से किया तथा उन्होंने बताया की किस तरह से नेतृत्व की खूबी को पाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से संबंधित सभी विषयों पर संक्षिप्त में चर्चा की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र सोलन की उपनिदेशक श्रीमती ईरा प्रभात ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत 40 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व तथा सामाजिक विकास के प्रति जागरूक करना है। तथा आवासीय कार्यक्रम होने के अंतर्गत इसमें शायकाल स्तर में सभी प्रतिभागियों को समूह में बांट कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य नेतृत्व की खूबी को उभरना है।इसके पश्चात संजीव अरोरा, थियेटर आर्टिस्ट द्वारा ice breaking session द्वारा युवाओं को इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की गैतविधिया करवाई गई। जिसके पश्चात सोनू शर्मा, सॉफ्ट स्किल तथा लाइफ स्किल ट्रेनर द्वारा व्यावहारिक कौशल, रेज्यूमे बनाना, समस्या समाधान जैसे विषय पर युवाओं को जागरूक किया। मंच का संचालन कार्यक्रम में सामिल युवा प्रतिभागी शफीना एवमअमीषा यादव द्वारा किया गया।
2023-01-05