#सोलन युवा केन्द्र जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।*

#सोलन युवा केन्द्र जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा 26 सिंतबर 2022 को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ  पुरूषोत्तम गुलेरिया उपाध्यक्ष खादी ग्राम उदयोग बोर्ड हिमाचल प्रदेश ने किया युवा संवाद में श्री पंकज सूद एवं श्री रोहित कश्यप ने युवा आइकॉन के रूप में युवाओ को प्रेरित किया एंव विशेषज्ञ  श्री शंशाक जी एवं राजकुमार जी ने विकसित भारत के लक्ष्य के ऊपर युवाओ के साथ  मंच साझा किया । भाषण प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती पूनम ग्रोवर एंव ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा  ने शामिल होकर युवाओं ने हौसला बढ़ाया । सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य अतिथि वाइस चांसलर श्री राजेश्वर चंदेल जी कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित  किए एंव आज के कार्यक्रम की थीम विकसित भारत के लक्ष्य पर बातचीत की । कार्यक्रम में कविता लेखन में रेनू प्रथम स्थान पर  वैशाली चंदेल दूसरे स्थान पर तथा दक्षिता तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में आदित्य पहले स्थान पर मुस्कान दूसरे स्थान पर तथा मनोज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। फोटोग्राफी में जितेंद्र पहले स्थान पर चिराग दूसरे स्थान पर तथा गीताजंली तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सूर्याशु दूसरे स्थान पर पल्लवी तथा तीसरे स्थान पर आरती गुप्ता रहे। युवा संवाद में प्रथम स्थान पर सफीना ,दूसरे स्थान पर शुभम तथा तीसरे स्थान पर भूमिका शर्मा रहे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनकार टीम प्रथम स्थान पर, एरीना इनफो सोलयूश्न दूसरे स्थान पर तथा भोजनगर टीम तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन पर उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र सोलन श्रीमती ईरा प्रभात जी ने जिला सोलन से आए सभी प्रतिभागियो एवं अपने अतिथियों का धन्यवाद किया।