Kasauli constituency candidate could not even vote

पटरी पर लौटते हुए सोलन का व्यवसाय फिर से हुआ डिरेल

सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं संक्रमण के मामले बढ़ने से पटरी पर लौटता व्यापार  अब फिर से डिरेल होने लगा है | बाजारों में अचानक ग्राहकों की संख्या कम होती जा रही है व्यवसाय  ठप्प  होने लग गया है | यही वजह है कि सोलन के व्यापारियों के माथे पर अब फिर से चिंता की लकीरें पढ़नी  आरंभ हो गई है | दुकानदार सुबह से शाम तक बैठकर केवल ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं ज्यादातर दुकानें खाली पड़ी है l अब दुकानों पर लगे कर्मचारियों को भी फिर एक बार फिर से बेरोज़गारी का डर सताने लगा है दुकानदार  जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं की बाजार का समय पहले की तरह कम कर दिया जाए | कोरोना के नियमो की पालना करवाने के लिए सख्ती बरती जाए | 
सोलन के व्यवसायियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शादियों और अन्य समारोह में ढील  के कारण  कोरोना  संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है सोलन की जनता सोशल डिस्टेंसिंग और  मास्क  का उपयोग भी नहीं कर  रही  हैं  नियमों में मिली ढील के कारण लोग अधिक मात्रा में संक्रमित हो रहे हैं यही कारण है कि अब लोग घरों से निकलने में फिर से डरने लगे हैं  जिसकी वजह से बाजार  खाली और सूने  पड़े हैं | उन्होंने कहा कि पहले वह  उम्मीद कर रहे थे की सब कुछ पहले की तरह  सामान्य हो  गया है और व्यवसाय फिर से चल निकलेगा | लेकिन करोड़ों के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से व्यवसाय पर अंकुश लगा दिया है |  व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने की जव्हा है कि प्रदेश सरकार ने नियमों में बहुत ज़्यादा छूट दे दी थी |  शादियों और पार्टियों में कोई अंकुश नहीं था जिस पर चैक रखना बेहद आवश्यक था |