सोलन की बेटी दीक्षा बनी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर शहर में ख़ुशी का माहौल।
दीक्षा चौहान ने जिला सोलन का नाम रौशन कर दिया है। दीक्षा चौहान एसओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर , एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बन चुकी है। दीक्षा ने नौणी विश्वविद्यालय से सनातक की डिग्री हासिल की और उसके बाद सनातक की परीक्षा पास कर वह एसओ बनी हैं। दीक्षा का गांव पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आप को बता दें कि दीक्षा के पिता पुरुषोत्तम दास पुलिस विभाग सोलन में तैनात है। दीक्षा के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अगर प्रोत्साहन मिले तो वह कुछ भी कर सकती है। दीक्षा ने क्लास वन अधिकारी बन कर यह साबित कर दिया है।
2022-04-15