डिजिटल क्रांति के इस दौर में डिजिटल मीडिया की अहम भूमिका सामने आई है। हिमाचल में डिजिटल मीडिया या यूं कहे डिजिटल न्यूज मीडिया में सोलन जिला अग्रणी बन कर उभरा है। इसी सोलन शहर में ही साल 2019 में स्थापना हुई डिजीटल न्यूज मीडिया कंपनी लाइव टाइम्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की। मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कम्पनी द्वारा देश भर के उद्यमियों में से बेस्ट युवा उद्यमी चुने गए सोलन के व्यवसाय सहज शब्द गोयल द्धारा बनाइ गई इस कंपनी में मीडिया, एंटरटेनमेंट और बिजनेस के बेस्ट टैलेंट को एक टीम के रूप में पेश किया गया। पंजाब केसरी, आज समाज, न्यूज 24, दिव्य हिमाचल जैसे मीडिया संस्थानों में फील्ड से लेकर उच्च पदों तक काम का अनुभव रखने वाले मीडिया कर्मी पंकज सूद लाइव टाइम्स टीवी के प्रधान संपादक हैं जबकि समाचार संपादक रवींद्र पंवर और प्रोड्यूसर के रूप में मनोज ठाकुर और मुकुल देव रक्षपति को कमान सौंपी गई। युवा मीडिया कर्मियों की इस टीम ने दो साल से कम समय में न केवल प्रदेश में अपनी अग्रणी पहचान बनाई बल्कि हिमाचल के न्यूज स्पेस को पूरी तरह से बदल दिया।
कम्पनी के चेयरमैन सहज शब्द गोयल कहते हैं कि उन्होंने पहले दिन से ही आधुनिक तकनीक के लाइव टेलीकास्ट यूनिट हिमाचल के चारों कोनों में स्थापित किए। पहली बार हिमाचल में होने वाले आयोजन, रैलियां, मेले, घटनाएं आमजन के मोबाइल पर एचडी में उपलब्ध कराये जाने लगे। प्रदेश पहले से ज्यादा एक दूसरे को नजदीक आया। गोयल बताते हैं कि इस समय उनके चैनल को फेसबुक पर लगभग 3 करोड़ व्यू हर सप्ताह मिल रहे हैं जो प्रदेश में किसी भी मीडिया गु्रप के लिहास से सर्वश्रेश्ठ आंकडा है। गोयल ये भी कहते हैं कि उनकी कम्पनी का फोकस केवल फेसबुक प्लेटफार्म पर है क्योकि अधिकत युवा और अन्य जागरूक लोग वर्तमान में सबसे ज्यादा फेसबुक का उपयोग करते हैं।
डिजीटल मीडिया के भविष्य पर बात करते हुए लाइव टाइम्स टीवी के प्रधान संपादक पंकज सूद के मुताबिक हिमाचल में डिजीटल वीडियो की खपत कई गुन बढ गई है। अपने आसपास की घटनाओं और आयोजनों को आमजन अब तुरंत अपने मोबाइल पर ही देख लेना चाहता है इसलिए मीडिया के आगे चुनौती बढ गई है। पारम्परिक रिपोर्टिंग के तरीके अब हर जगह प्रासंगिक नहीं रहे। अब रियल लाइफ न्यूज का जमाना है जहां तुरंत और बिना किसी कवर के खबर को जस का तस परोसा जाना जरूरी हो गया है। वहीं कंपनी के समाचार संपादक रवींद्र पंवर का मानना है कि जिस प्रकार उन्होंने डिजीटल न्यूज स्पेस को पूरी तरह से बदला है अब जल्द ही उनकी कंपनी हिमाचल के दूरस्थ गांवों तक लाइव टेलीकास्ट की सुविधा अपने पत्रकारों को उपलब्ध कराऐगी।