Solan's hospital became a showpiece during the Kovid period: city dweller

कोविड काल में सोलन का अस्पताल बना शोपीस : शहरवासी

कोविड  काल में सोलन का अस्पताल शो पीस बनता नज़र आ रहा है | आवश्यक टैस्ट  करवाने वाली मशीने खराब पड़ी है | जिसके चलते यहाँ से लोगों को या तो आस पास की महंगी  लैब्स में टैस्ट करवाने जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें यहाँ से रैफर किया जा रहा है | जिसकी वजह से उन्हें इलाज की बजाए जगह जगह घूमना पड़ रहा है | यही वजह है कि बड़े अस्पतालों पर कोविड  काल में अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है |

स्थानीय लोगों का कहना है कि  छोटी बीमारियों के लिए सोलन अस्पताल को हमेशा तैयार रखना चाहिए | लेकिन यहाँ ज़्यादा तर मशीनें खराब रहती है जिसकी वजह से रोगियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जहाँ एक और उनका  पैसा और समय बर्बाद हो रहा है वहीँ दूसरी और  कोरोना संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ रहा है | 

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि जिला के क्षेत्रीय अस्पतालों को कोविड  के इस संकट में सभी सुविधाओं से लैस रखना चाहिए |  लेकिन ऐसा नहीं है इसी लिए रोगियों को क्षेत्रीय अस्पतालों से उन अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है जहाँ कोविड  का इलाज भी किया जा रहा है और वहां का स्टाफ पहले ही क्षमता से ज़्यादा कार्य कर रहा है | सोलन के अस्पताल में जहाँ तीन जिलों के रोगी इलाज करवाने के लिए आ रहे है वहां  जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रहे है जिसकी वजह से उन्हें या तो शिमला रैफर किया जा रहा है या एमएमयू  अस्पताल में जिसकी वजह से उन्हें भारी असुविधाएं हो रही है और कोरोना संक्रमण होने का डर भी बढ़ रहा है | इस लिए सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था को दरुस्त करे |