कोविड काल में सोलन का अस्पताल शो पीस बनता नज़र आ रहा है | आवश्यक टैस्ट करवाने वाली मशीने खराब पड़ी है | जिसके चलते यहाँ से लोगों को या तो आस पास की महंगी लैब्स में टैस्ट करवाने जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें यहाँ से रैफर किया जा रहा है | जिसकी वजह से उन्हें इलाज की बजाए जगह जगह घूमना पड़ रहा है | यही वजह है कि बड़े अस्पतालों पर कोविड काल में अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है |
स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी बीमारियों के लिए सोलन अस्पताल को हमेशा तैयार रखना चाहिए | लेकिन यहाँ ज़्यादा तर मशीनें खराब रहती है जिसकी वजह से रोगियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जहाँ एक और उनका पैसा और समय बर्बाद हो रहा है वहीँ दूसरी और कोरोना संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ रहा है |