Kasauli constituency candidate could not even vote

सोलन का का मालरोड वाहनों के लिए कुछ दिन के लिए होना चाहिए प्रतिबंधित 

सोलन में त्योहारों के चलते भारी रश देखा जा रहा है सोलन के बाजार माल रोड सभी जगह  ग्राहकों की भारी भीड़  है जिसके चलते माल रोड के व्यवसायी भारी परेशान दिखाई दे रहे हैं उनका मानना है  कि सोलन के माल रोड पर बारिश होने के कारण दुर्घटना होने की आदेशा बना रहता है  जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी पढ़ रहा है अधिक वाहन होने के कारण ग्राहक ठीक से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं l

प्रशासन से आग्रह करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सोलन के माल रोड पर आजकल भारी भीड़ देखी जा रही है और वाहनों की भी आवाजाही बेहद ज्यादा हो रही है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती हैl इसलिए वह जिला प्रशासन से यह आग्रह करते हैं की त्योहारों के समय में वह माल रोड को बंद कर दें  | अगर मालरोड़ वाहनों के लिए बंद हो जाता है तो यहाँ ग्राहक खुल कर खरीददारी कर पाएंगे | वाहन न होने की वजह से दुर्घटनाएं होने का अंदेशा भी कम हो जाएगा | उन्होंने कहा कि माल रोड पर अधिक वाहन चलने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन आज कल त्यौहार होने का कारण लोग खरीददारी करने बाज़ारों में आ रहे है इस लिए प्रशासन को चाहिए कि वह वाहनों की आवाजाही पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दें |