सोलन में त्योहारों के चलते भारी रश देखा जा रहा है सोलन के बाजार माल रोड सभी जगह ग्राहकों की भारी भीड़ है जिसके चलते माल रोड के व्यवसायी भारी परेशान दिखाई दे रहे हैं उनका मानना है कि सोलन के माल रोड पर बारिश होने के कारण दुर्घटना होने की आदेशा बना रहता है जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी पढ़ रहा है अधिक वाहन होने के कारण ग्राहक ठीक से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं l
प्रशासन से आग्रह करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सोलन के माल रोड पर आजकल भारी भीड़ देखी जा रही है और वाहनों की भी आवाजाही बेहद ज्यादा हो रही है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती हैl इसलिए वह जिला प्रशासन से यह आग्रह करते हैं की त्योहारों के समय में वह माल रोड को बंद कर दें | अगर मालरोड़ वाहनों के लिए बंद हो जाता है तो यहाँ ग्राहक खुल कर खरीददारी कर पाएंगे | वाहन न होने की वजह से दुर्घटनाएं होने का अंदेशा भी कम हो जाएगा | उन्होंने कहा कि माल रोड पर अधिक वाहन चलने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन आज कल त्यौहार होने का कारण लोग खरीददारी करने बाज़ारों में आ रहे है इस लिए प्रशासन को चाहिए कि वह वाहनों की आवाजाही पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दें |