Solan's markets are searching for workers in search of work

मज़दूर काम की तलाश में खाक छान रहे सोलन के बाज़ार

सोलन में जहाँ एक और कोरोना  से बचने के लिए लोग घरों में बैठे हैं वहीँ कुछ लोग  इस संकट के दौर में घर चलाने के लिए रोज़गार की तलाश में सड़कों पर भटकते रहते हैं | यह लोग कश्मीर से आए हैं इन्हें सोलन वासी खान कह कर बुलाते हैं यह सभी  सोलन में ही काफी वर्षों से  रह रहे हैं और यहीं रचबस गए हैं | कर्फ्यू का दौर चल रहा है ऐसे में  कश्मीर से आए यह खान काम की तलाश में  शहर की गलियों की खाक  छान रहे है | कभी कभार बीच में  इक्का दुक्का  काम मिल रहा है जिसकी वजह से इनके  घर का खर्चा निकल आता है |  

कश्मीर से आए इन मज़दूरों ने  चिंता जाहिर करते हुए बताया कि कर्फ्यू की वजह से उन्हें काम बेहद कम मिल रहा है | जिसकी वजह से घर खर्च भी नहीं निकल रहा है | उन्होंने बताया कि  प्रशासन द्वारा उन्हें छूट तो दी गई है कि वह कर्फ्यू के दौरान भी अपनी ध्याड़ी लगा सकते है लेकिन  लोग कोरोना के डर से घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं |  इस लिए उन्हें काम नहीं मिल रहा है | उनकी आमदनी के साधन लगभग खत्म हो चुके हैं | उन्होंने बताया कि संकट काल के लिए कुछ पैसा बचा कर रखा था लेकिन अब वह भी खत्म होने लगा है | इस लिए वह अब व्यवसायियों से उधार राशन ले रहे हैं