Now is the time the state government should put a lockdown, otherwise it will be late: Businessman

अभी तक डिजिटल नहीं हुई सोलन की नगर निगम

देश के प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि भारत को डिजिटल बनाया जाएगा | लेकिन इस घोषणा को किए कई वर्ष बीत चुके है लेकिन अभी तक मुख्य  सरकारी कार्यालय भी डिजिटल नहीं हुए है | उदाहरण के तौर पर सोलन की नगर निगम  को लें | जहाँ आज भी सब काम कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है जैसे आज से दशकों पहले किया जाता है | डिजिटल नाम की कोई योजना यहाँ आज तक आरम्भ नहीं की गई है | नगर निगम  में आज भी बिल कतारों में लग कर जमा किए जाते है | जिसके चलते लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है | 

शहर वासियों का कहना है कि देश के प्रधान मंत्री जब घोषणा कर रहे है कि सरकारी कार्यालयों का कार्य डिजिटल माध्यम से होगा तो अभी तक नगर निगम  ने बिल जमा करने का कार्य ऑनलाइन क्यों नहीं किया | उन्होंने कहा कि सभी ज़रूरी कार्य छोड़ कर शहर वासियों को कतारों में लगना पड़ता है | जिसकी वजह से उन्हें भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है | इस लिए वह चाहते है कि नगर निगम  जल्द से जल्द सभी बिलों को ऑनलाइन करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो | इस सुविधा के आरम्भ होने से जहाँ नगर निगम का समय बचेगा वहीँ आम जन को भी काफी लाभ मिलेगा |