Solan's regional hospital sealed till 4 December: MS NK Gupta

सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल 4 दिसंबर तक हुआ सील : एमएस एनके गुप्ता

सोलन में कोरोना संक्रमण  कम होने का नाम नहीं ले रहा है | जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार लगातार शहर वासियों को कोरोना संक्रमण से कैसे बच सकते है यह जागरूक कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण कम होता नज़र नहीं आ रहा है | जिस से यह साबित होता है कि प्रदेश वासी अभी पूरी तरह से कोरोना नियमों का अनुसरण नहीं कर रहे है | यही कारण है कि कोरोना के गंभीर परिणाम अब सामने दिखने लगे है | सोलन में रोज़ करीबन 75 मामले कोरोना पॉज़िटिव के आ रहे है | अभी तक कोरोना संक्रमण से कई मौतें भी जिला में हो चुकी है | सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भी    कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है | जिसके चलते सोलन अस्पताल का गायनी वार्ड फिर से सील हो गया है | 

अधिक जानकारी देते हुए एमएस एनके  गुप्ता ने बताया कि सोलन अस्पताल के गायनी वार्ड में तीन मामले कोरोना पॉज़िटिव के आए है जिसमे से एक मिडवाइफ़ है और ईलाज करवाने आई दो महिलाऐं है | उन्होंने बताया कि एहतियातन गायनी वार्ड को बंद कर दिया है जो चार दिसंबर तक बंद रखा जाएगा | अस्पताल के सभी स्टाफ को कोरोना टैस्ट करवाने के लिए आदेश दे दिए गए है | आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है | ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोलन मे वास्तव मे कितने कोरोना पॉजिटव मरीज है |