Solan's school is fully ready to open from tomorrow

सोलन के स्कूल कल से खुलने को पूर्ण रूप से है तैयार

सोलन में सरकारी, और निजी स्कूल ,खुलने को तैयार है।  जिसमें कोरोना नियम के तहत, बच्चों को स्कूल में ,प्रवेश करवाया जाएगा। आवश्यक तैयारियां ,पूरी कर ली गई है। किसी भी तरह से ,कोई चूक न रह जाए,इसको लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य, और उनकी टीम ,हर  निर्देशों पर सख्ती से अमल कर रही हैं।  कक्षाओं को ,सैनेटाइज़ करवाया जा रहा है।  बच्चों के सीटिंग प्लान को लेकर ,रणनीति तैयार कर ली गई है।  यह जानकारी ,सरकारी गर्ल्स स्कूल की  सेंटर हेड, रंजना नैयर ने मीडिया को दी।  उन्होंने कहा कि ,बच्चों के साथ साथ अध्यापकों में भी ,स्कूल खुलने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

अधिक जानकारी देते हुए, गर्ल्स स्कूल की  सेंटर हेड, रंजना नैयर ने बताया कि, कक्षाओं को सैनेटाइज़ कर दिया गया है।  कक्षाओं में मास्क और ग्लब्स  भी, उपलब्ध करवाए गए है।  उन्होंने बताया कि ,तीसरी से सातवीं तक की, कक्षाओं को खोला जा रहा है।  उनके स्कूल में ,383  विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है। कल इसमें से कितने बच्चे आएंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।  लेकिन उनका प्रयास ,रहेगा कि एक बैंच पर ,केवल एक विद्यार्थी ही बैठे, और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।  उन्होंने कहा कि ,बच्चे क्योंकि छोटे है,इस लिए उन्हें कोरोना नियमों का इतना ज्ञान नहीं होगा, इस लिए अध्यापक उन पर पैनी नज़र रखने वाले है।