सोलन के छोटे से स्कूटर मैकेनिक सैम्बी का बड़ा कारनामा : कबाड़ स्कूटर का बनाया मल्टीपर्पस पावर टीलर
आपने स्कूटर तो बहुत से देखें होंगे लेकिन आप को ऐसा स्कूटर दिखाते है जो उलटा चलता है और जिस पर बैठ कर नहीं बल्कि उसके आगे खड़ा हो कर उसे चलाया जाता है। यह अनोखा स्कूटर सोलन के छोटे से मकैनिक वीरेंद्र सैम्बी ने ख़ास किसानों के लिए तैयार किया है। खेतों में आपने किसानों को पावर टीलर से अपने खेतों को जोतते हुए तो देखा होगा लेकिन अब सोलन के छोटे से स्कूटर मकैनिक सैम्बी ने एक अनोखा पावर टीलर बनाया है जिस से न केवल आप अपने खेत जोत सकेंगे बल्कि किसान उससे
खेतों में पानी का , दवाइयों का छिड़काव भी कर पाएंगे , यही नहीं अगर किसान के गाँव में पावर कट है तो इस समस्या का हल भी इसी पावर टीलर में है क्योंकि उस समय किसान इस टीलर का उपयोग जरनेटर की तरह भी कर पाएंगे और आप गाँव की छोटी मोटी शादी में करीबन 50 बल्ब इस से जला सकते है। यह जानकारी स्कूटर मकैनिक सैम्बी ने मीडिया को दी।
वीरेंद्र सैम्बी ने बताया कि वह एक स्कूटर मकैनिक है उन्हें स्कूटर से बेहद लगाव है , वह अक्सर वह देखते थे स्कूटर खराब होने के बाद लोग उसे कबाड़ में बेच देते है तो उन्हें बेहद दुःख होता था। इस लिए अब उन्होंने खराब पड़े स्कूटर को उपयोग में लाने के लिए पावर टीलर को बनाया। जिसमें 125 सी सी का इंजन लगा है। दो शॉकर और पावर फूल सस्पेंशन दी है। जिसकी मदद से यह स्कूटर आराम से खेतों को जोत सकता है। उन्होंने कहा कि बाज़ार में बिकने वाला पावर टीलर करीबन एक लाख रूपये का है जिसकी वजह से गरीब या छोटा किसान उसे खरीद नहीं सकता था। इस लिए उन्होंने कम बजट का पावर टीलर बनाया है। जिसे दो किसान आसानी से उठा कर अपने खेतो में लेजा सकता है और अपने उपयोग में ला सकता है। स्कूटर का स्वरूप किसान की मांग पर बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी से पावर टीलर के ऑर्डर भी मिलने लग गए है। तीन की वह एडवांस बुकिंग भी कर चुके है। किसानों को यह मॉडल बेहद पसंद आ रहा है। अब उन्हें लगता है कि लोग कबाड़ स्कूटर को कबाड़ी को नहीं बल्कि अन्नदाता किसान को बेचना अधिक पसंद करेंगे।