सोलन मे करियर एकेडमी नाहन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला मे उन विद्यार्थियों ने भाग लिया ,जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं | इन विद्यार्थियों को करियर एकेडमी नाहन द्वारा निशुल्क डेमो क्लासीज दी गई |
जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया उन्हे बेहद आसान और रोचक ढंग से महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई | इस तरीके से बच्चे भी बेहद प्रभावित दिखे | करियर एकडमी नाहन से आए अध्यापकों ने मीडिया को बताया कि उन्हें सोलन मे उम्मीद से ज्यादा विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया मिली है | भारी संख्या मे विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला मे भाग लिया है | उन्होंने बताया कि 30 ओर 31 जनवरी को भी उनके संस्थान द्वारा निशुल्क डेमो क्लासीज लगाई जाएंगी | जिसमे किसी भी स्कूल का विद्यार्थी भाग ले सकता है |
वहीं विद्यार्थियों ने भी खुशी जाहीर करते हुए कहा कि उन्हें पहले किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं मे अच्छे नंबर लाने के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली शिक्षा लेने के लिए जाना पड़ता था | लेकिन अब करियर एकेडमीनाहन सोलन मे आ गई है | जिनकी उन्होंने आज डेमो कक्षा लगाई है | उनके पढ़ाने के तरीके से वह बेहद प्रभावित है ओर खुश है कि ,करियर एकेडमी नाहन सोलन मे आ रही है ओर अब उन्हे सोलन से बाहर शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा |