हैदराबाद में आयोजित मास्टर गेमस में खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है । उनके सम्मान में आज सोलन में कार्यक्रम अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब सोलन वैली द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी विनोद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विनीत राय सूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उपस्थित खिलाड़ी महिलाओं का संस्था द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया उन्हें फूल मालाएं डाल कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर हॉकी टीम की कैप्टन शीला कौशल ने बताया कि उनकी सोलन की टीम 36 मेडल जीत कर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की मास्टर गेम्स में महिलाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में 70 वर्ष उम्र तक की महिलाएं खेल का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाऐं वृद्ध होते ही घर में बैठ जाती है लेकिन उनकी टीम की महिलाऐं विषम परिस्थितियों में भी खेल रही है और प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वह बेहद खुश है कि लायंस क्लब सोलन वैली ने उन्हें सम्मानित किया है। जिसकी वजह से उनकी टीम और प्रोत्साहित होंगी और जोश के साथ खेलेंगी।