Solar power camp in Nalagarh on 25 March

नालागढ़ में सौर ऊर्जा मेला 25 मार्च को

हिमऊर्जा द्वारा सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल में 25 मार्च, 2021 को सौर ऊर्जा मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी हिमऊर्जा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी।
उपायुक्त सोलन केसी चमन सौर ऊर्जा मेले में मुख्यातिथि होंगे। 
राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि यह सौर ऊर्जा मेला ट्रक आॅपरेटर यूनियन कार्यालय नालागढ़ के प्रथम मंजिल पर स्थित हाॅल में आयोजित किया जाएगा। 

मेला प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा मेले में लोगों को हिमऊर्जा द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं तथा इनसे लाभ उठाने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों को उनके आवास की छत पर लगाए जाने वाले सौर ऊर्जा चलित प्लांट की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि किस प्रकार इस प्लांट को पावर ग्रिड से जोड़ा जा सकता है। 

राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा मेले में मेला स्थल पर ही सौर ऊर्जा चलित प्लांट लगाने के सम्बन्ध में औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा सौर ऊर्जा चलित प्लांट स्थापित करने के एिल अनापत्ति प्रमाण पत्र की सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके उपरान्त सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने के इच्छुक उपभोक्ताओं को इसके लिए अपना बिजली का बिल व स्थायी निवास होने का प्रमाण साथ लाना होगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस सौर ऊर्जा मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और हिमऊर्जा द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध मंे अधिक जानकारी के लिए हिमऊर्जा सोलन के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के कार्यालय से दूरभाष संख्या 01792-224185 या मोबाइल नम्बर 94180-77704 पर सम्पर्क किया जा सकता है।