Solar Flare: सूर्य पर हुआ 1 अरब हाइड्रोजन बम के बराबर का धमाका, महाविस्फोट की चपेट में आने से बची पृथ्वी

CME X Class: सूर्य पर हाल ही में एक बड़ा विस्फोट देखा गया है। सूर्य पर होने वाले विस्फोट को कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं। सूर्य पर बने एक धब्बे से यह कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है। इस ज्वाला को X क्लास श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे खतरनाक है। कहा जा रहा है कि इस धमाके की रेंज में आने से पृथ्वी थोड़ा ही बची थी।

  • धमाके से बची पृथ्वी

    धमाके से बची पृथ्वी

    सूर्य पर वैसे तो हर पल धमाके हो रहे होते हैं, लेकिन कई बार यह धमाके बहुत तेज होते हैं। हाल ही में सूर्य के एक हिस्से पर बड़ा विस्फोट देखने को मिला है। यह विस्फोट एक X श्रेणी का है। ये सूर्य की सबसे शक्तिशाली ज्वालाओं में से एक है। सूर्य पर मौजूद एक धब्बे से यह विस्फोट निकला है। इस धमाके से पृथ्वी बच गई है, लेकिन जल्द ही पृथ्वी इस सनस्पॉट के एक दम सीधे आ जाएगी। नासा और यूरोपी अंतरिक्ष एजेंसी की सोलर और हेलिओस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) ने 3 जनवरी को इस महाविस्फोट का पता लगाया था। (सभी फोटो-NASA)

     

  • पांच तरह की होती हैं ज्वाला

    पांच तरह की होती हैं ज्वाला

    स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक SOHO ने सूर्य से निकलती प्लाज्मा को देखा, जिसे कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के रूप में जाना जाता है। ये सूर्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से निकला है। सूर्य से निकलने वाले CME की A, B, C, M और X श्रेणी होती है। हर CME दूसरे से 10 गुना बड़ी है। सूर्य से निकली इस CME को C-श्रेणी में रजिस्टर किया गया है, जो सूर्य से निकलने वाली तीसरी सबसे बड़ी ज्वाला है। लेकिन इसके आकार को देख कर विशेषज्ञ मान रहे हैं, कि ये इतना बड़ा था कि इसे X क्लास में नामित किया जा सकता है।

     

  • 1 अरब हाइड्रोजन बम के बराबर धमाका

    1 अरब हाइड्रोजन बम के बराबर धमाका

    नासा के मुताबिक सबसे शक्तिशाली X क्लास फ्लेयर लगभग एक अरब हाइड्रोडन बम के बराबर होता है। अगर इनमें से कोई भी फ्लेयर धरती से टकरा जाए तो एक बड़ा रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है। पृथ्वी के चारों ओर मौजूद सैटेलाइट को यह नुकसान पहुंचा सकते हैं। नासा के मुताबिक हवाई जहाज के यात्रियों को इसके हल्के अरोरा दिखाई दे सकते हैं।

     

  • सूर्य के सबसे करीब है पृथ्वी

    4/4

    सूर्य के सबसे करीब है पृथ्वी

    खगोलविदों का मानना है कि सनस्पॉट से एक प्रचंड ज्वाला निकली थी। जिस सनस्पॉट से यह धमाका हुआ है वह AR3163 है। पृथ्वी में इस समय उपसौर पर है, जिसके मुताबिक हमारा ग्रह सूर्य के सबसे करीबी बिंदु पर है। (सभी फोटो-NASA)