आप चाहे देश के किसी भी राज्य में रहते हों, सरकार आपको रूफटॉप सोलर के लिए सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी केंद्र सरकार के अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग दी जाती है.
नई दिल्ली: अगर आप भी अपने घर में भरी भरकम बिजली बिल की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक आसान समाधान लेकर आए हैं. आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल की रकम में काफी बचत कर सकते हैं. अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 4 किलोवाट का है तो आप घर की छत पर 4 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाकर रोजाना 20 यूनिट बिजली बना सकते हैं. आपके सोलर पैनल की बनी हुई बिजली डिस्कॉम के ग्रिड में चली जाएगी. अगर आप का रूफटॉप सोलर पैनल महीने में 600 यूनिट बिजली बनाता है तो आपके बिजली बिल में छह सौ यूनिट की रकम घट जाएगी.
आप चाहे देश के किसी भी राज्य में रहते हों, सरकार आपको रूफटॉप सोलर के लिए सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी केंद्र सरकार के अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग दी जाती है.
केंद्र सरकार की योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के मामले में 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है. सोलर रूफटॉप योजना का क्रियान्व्यन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है. राज्य सरकार ने कई एजेंसियों को सोलर रूफ़ टॉप लगाने के लिए अधिकृत एजेंसी के रूप में मान्यता दी हुई है जो आपके घर की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करते हैं.
रूफ़टॉप सोलर लोगों की बिजली बिल की समस्या को बहुत आसानी से सॉल्व कर सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी सन मून सोलर के अरुण दीक्षित ने कहा, “अगर आपके घर में बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो आप ऑन ग्रिड रूफटॉप सोलर लगवा कर अपने बिजली के बिल की रकम घटा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में 4 किलो वाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का खर्च करीब 1.8 लाख रुपए आता है. अगर आप 4 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो इससे हर महीने 600 यूनिट बिजली बनती है, जिससे आपके करीब ₹4000 का बिल कम हो जाता है.”
सन मून सोलर के दीक्षित ने कहा, “साल भर में सोलर पैनल की मदद से बनने वाली बिजली की यह रकम ₹50000 के करीब हो जाती है. इसके साथ ही 4 किलो वाट के सोलर पैनल पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की रकम करीब ₹80000 बैठती है. इस तरह करीब ₹1,00,000 की लागत में आप के छत पर 4 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाता है.”
उत्तर प्रदेश सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी यूपीनेडा के मुताबिक अगर रूफ़टॉप सोलर से साल में ₹50000 की बचत की बात करें तो 2 साल में आपकी यह कीमत वसूल हो जाती है जबकि अगले 23 साल के लिए आपके घर पर बिजली मुफ्त मिलती रहती है.
उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसी यूपी नोएडा से मान्यता प्राप्त राकेश कुमार दुबे एजेंसी के राकेश कुमार दुबे ने कहा, “अगर आपके घर की छत पर धूप आ रही है तो आप के लिए रूफ टॉप सोलर पैनल लगाना बहुत शानदार विकल्प है. यह न सिर्फ बिजली बचाने में आपकी मदद करता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति आपकी जिम्मेदारियों को भी पूरा करने में मदद करता है.”
दुबे ने कहा, “भारत में करीब 70 फीसदी बिजली कोयले से बनती है, जिसमें काफी प्रदूषण होता है. अगर आप अपने घर की छत पर ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाते हैं तो यह धूप से बिजली बनाकर ग्रिड में सप्लाई कर देती है जिससे कोयले की मदद से बनने वाली बिजली की वजह से पैदा होने वाला धुआं घटता है. इससे हम कोयले को जलाने से होने वाला प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं.”