जम्मू, 23 अक्टूबर : दीपावली का यह त्योहार हर कोई अपने करीबियों, रिश्तेदारों के साथ मना रहा है। लोग इस बार कोरोना के प्रकोप से बेफिक्र होकर मिठाइयां बांटकर व दीप जलाकर यह त्योहार मना रहे है। वही हमारे देश की सेना के जवान भी सरहद पर दीपावली के इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे है। देश की सेवा में तत्पर जावन सीमा पर दुश्मनों की निगरानी करने के साथ साथ दिवाली भी मना रहे है। यह बात अलग है कि वह इसे हम लोगो की तरह अपनों के साथ नहीं मना पा रहे।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LOC पर तैनात भारतीय सेना के जवानों द्वारा तेल के दीपक जला कर दिवाली मनाने की कुछ तस्वीरें सामने आई है। शनिवार को धनतेरस के मौके पर जवानों ने लक्ष्मी पूजा की और लक्ष्मी-गणेश की आरती गाई। इसके अलावा उन्होंने पटाखे भी फोड़े।
सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कर्नल इकबाल सिंह ने कहा, ‘मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी बात की चिंता न करें और पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्योहार मनाएं। सिंह ने कहा, ‘मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे सैनिक अलर्ट हैं और सीमा पर निगरानी रख रहे है।”