किसी भी महिला के मां बनने का अनुभव बेहद खास हो सकता है मगर तब नहीं जब वो शारीरिक और मानसिक रूप से मां बनने के लिए तैयार ही ना हों. हर देश में महिलाओं की शादी की एक उम्र तय की गई है, उसका कारण ये है कि उस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते महिलाएं शादी के बाद की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हो जाती हैं, जिसमें मां बनना भी शामिल है. मगर दुनिया में कुछ ऐसी भी लड़कियां हुई हैं जिन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और इस वजह से वो बेहद कम उम्र (youngest mothers in the world) में मां बन गईं. ऐसी लड़कियों (young girls give birth) की कहानी दर्दनाक साबित हुई है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
पेरू (Peru) में रहने वाली लीना मेडिना (Lina Medina) महज 5 साल की उम्र (5 year old girl give birth) में एक स्वस्थ बच्चे की मां बन गई थीं. ये बात अजीब लग सकती है क्योंकि आमतौर पर उतनी छोटी बच्ची का शारीरिक विकास इस तरह नहीं होता कि वो संतान को जन्म दे सके. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची प्रीकोशियस प्यूबर्टी (Precocious Puberty) से पीड़ित थी. जिसकी वजह से उसे 4 साल की उम्र में ही पीरियड (Period) आने लगे थे. 1934 में जन्मी लीना ने 14 मई 1939 को अपने बच्चे गेराडो को जन्म दिया था. 5 साल की उम्र में जब लीना का पेट बहुत ज्यादा फूलने लगा और तो डॉक्टरों को लगा कि लीना के पेट मे एक बड़ा ट्यूमर (Tumour) विकसित हो गया है. जांच के बाद डॉक्टर्स यह जानकर चौंक गए कि लीना सात महीने की गर्भवती (7 month pregnant) थीं. कुछ ही हफ्तों बाद उन्होंने पूरी तरह से स्वस्थ बच्चे (Healthy baby) को जन्म दिया. बच्चे का जन्म ऑपरेशन से हुआ था क्योंकि इतनी छोटी उम्र में लीना का शरीर लेबर पेन (Labour Pain) सहन नहीं कर सकता था. लीना के बेटे की साल 1979 में हड्डियों से जुड़ी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. ये कभी नहीं पता लग सका कि बच्चे का पिता कौन था. बच्चे के जन्म के बाद लीना के पिता को अनाचार के संदेह (Suspicion of incest) में अरेस्ट कर लिया गया था लेकिन उनके खिलाफ पुख्ता सबूत न होने की वजह से उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.
ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली ट्रेसा मिडलटन (Tressa Middleton) जब 12 साल (12 year old girl give birth) की थीं तब उन्होंने अपनी बेटी टोनी को साल 2006 में जन्म दिया था. ट्रेसा को नशे की लत लग गई थी जिसकी वजह से उनसे बच्चा छीन लिया गया और चाइल्ड केयर में डाल दिया गया. दो सालों तक उन्होंने बच्ची के पिता की जानकारी छुपाई मगर फिर पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई जेसन ने उसका रेप किया था. साल 2009 में जेसन को जेल हो गई थी और उसके बाद ट्रेसा आगे बढ़ चुकी हैं. ट्रेसा अपने पार्टनर डैरन यंग के साथ दो लड़कियों की मां बन चुकी हैं मगर वो इस बात से दुखी हैं कि वो पहली बेटी को भी नहीं पाल सकीं.
कोर्डेजा ज्हेलयाजकोवा (Kordeza Zhelyazkova) ब्लगेरिया (Bulgaria) की रहने वाली हैं. वो जब 11 साल (11 year old girl give birth) की थीं तब उन्होंने अपनी बेटी वाओलेटा को जन्म दिया था. वो अपने फ्यूचर हस्बैंड से एक खेल के मैदान में मिली थीं जब उन्हें कुछ लड़के परेशान कर रहे थे. तब 19 साल के जेलिआजको ने उन्हें बचाया था. उसके बाद कोर्डेजा, जेलिआजको को डेट करने लगीं मगर तब उन्होंने अपनी उम्र युवक को 15 साल बताई थी. जब पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो दोनों के परिवारों ने उनकी शादी कर दी. वेडिंग पार्टी के दूसरे ही दिन उनको लेबर पेन हो गया और उन्होंने अपनी बेटी को साल 2009 में जन्म दिया.
साल 1998 में ब्रिटेन (Britain) की युवती कैथलीन मॉस (Kathleen Moss) तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपनी बेटी जॉर्जिया को सिर्फ 12 साल की उम्र में जन्म दिया. उन्होंने बताया कि वो एक फैमिली ट्रिप पर थीं जहां उनका संबंध एक 14 साल के फैमिली फ्रेंड से बन गया था. जब उन्हें पहली बार पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने कुछ महीनों तक ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि अपने आप प्रेग्नेंसी खत्म हो जाएगी.