मोहब्बत कुछ नहीं देखती. न रूप, न रंग, न उम्र और न ही हैसियत. प्यार में इंसान वो सब कर गुज़रता है जिसके बारे में उसने कभी शायद ही सोचा हो. बदलते दौर के साथ प्यार और रिश्तों के मायने भी बदल गए हैं लोगों का भावनात्मक जुड़ाव कम हो रहा है और बहुत से लोगों को तो प्यार-मोहब्बत किताबी बातें लगती हैं. हमारे ही आस-पास ऐसी प्रेम कहानियां मौजूद हैं जिन्हें पढ़कर एक ही सवाल आता है, आज के ज़माने में भी ऐसा होता है? या आज भी ऐसा भी होता है?
1. डॉक्टर ने की चाय वाले से शादी
YouTube
पाकिस्तान की एक डॉक्टर साहिबा को चाय बेचने वाले से मोहब्बत हुई और दोनों ने शादी कर ली. किश्वर साहिबा नाम की एक डॉक्टर अस्पताल में नौकरी करती थी. डॉक्टरी दुनिया के सबसे महान पेशों में से एक माना जाता है. आज की दुनिया में लोग शादी भी अपने करियर के मुताबिक भी करते हैं. किश्वर साहिबा के अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ़ के सदस्य थे शहज़ाद. किश्वर ने बताया कि जब वो पहली बार शहज़ाद से मिली तो उन्हें वो चायवाला या क्लिनर नहीं लगा. शहज़ाद अस्पताल में चाय पेश करते और कमरों की सफ़ाई करते. पहली ही मुलाकात में किश्वर को शहज़ाद की सादगी भा गई. डॉक्टर साहिबा ने अपने प्यार का इज़हार किया और दोनों ने निकाह कर लिया.
2. महिला ने की अपने ड्राइवर से शादी
YouTube
एक रईस खानदान की लड़की को अपने ड्राइवर से प्यार हो जाए और दोनों शादी कर लें, ऐसा फ़िल्मों में ही देखा गया है. पाकिस्तान की फ़ातिमा अपने ड्राइवर के साथ कॉलेज जाती थी और दोनों को इसी सफ़र के दौरान प्यार हो गया. ड्राइवर को फ़ातिमा पसंद थी लेकिन दोनों के बीच समाज ने कई दीवारें बना दी थी. फ़ातिमा को भी ड्राइवर पसंद था और उसने अपने प्यार का इज़हार कर दिया. दोनों ने शादी कर लिया. अब ड्राइवर एक शोरूम के मालिक बन गए हैं.
3. 19 साल की लड़की ने की बाबा से शादी
YouTube
मोहब्बत उम्र नहीं देखती. लाहौर की 19 साल की शुमाइल को 70 साल के एक बाबा से प्यार हो गया. मॉर्निंग वॉक के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में रंग गए. उनके परिजनों को पहले उनके रिश्ते पर ऐतराज़ था, लेकिन अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. शुमाइला ने कहा कि बुरे रिश्ते में रहने से अच्छा सही इंसान से शादी करना चाहिए. 70 साल के लियाकत कहते हैं कि वो दिल से जवान हैं. कानून सभी को शादी की इज़ाजत देता है. इंसान की उम्र कोई मायने नहीं रखती है.
4. मकान मालकिन ने की नौकर से शादी
YouTube
आजकल प्यार दो दिलों का सौदा नहीं रह गया बल्कि दो बैंक अकाउंट्स का सौदा बन चुका है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक मालकिन को नौकर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. नाज़िया एक घर की मालकिन है लेकिन घर पर अकेले रहती थीं. उसने सूफ़ियां को नौकरी पर रखा. नौकरी पर रखने के बाद नाज़िया को उसकी आदतें, व्यवहार, सोच, बात करने का तरीका आदि पसंद आ गया. कुछ ही दिनों में नाज़िया को सूफ़ियां से प्यार हो गया. सूफ़ियां की सादगी उनके दिल को छू गई. सूफ़ियां हर किसी के साथ बहुत इज्ज़त से पेश आते और किसी को भी गलत नज़र से नहीं देखते थे. नाज़िया ने ये भी बताया कि जब उसने प्यार का इज़हार किया और शादी के लिए प्रपोज़ किया तो सूफ़ियां बेहोश हो गया था. प्रेम में डूबे इस जोड़े का अपना यूट्यूब चैनल भी है.
5. 20 साल की स्टूडेंट को हुआ 50 साल के टीचर से प्यार
DB
समस्तीपुर के 50 वर्षीय शिक्षक, संगीत कुमार को 30 साल छोटी छात्रा श्वेता से प्यार हो गया. दोनों का रिश्ता इतना गहरा बन गया कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. संगीत कुमार इंग्लिश के टीचर हैं. श्वेता संगीत कुमार के कोचिंग में जाती थी. पढ़ने-पढ़ाने के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. ये भी बताया जा रहा है कि श्वेता का घर संगीत कुमार के घर से सिर्फ़ 800 मीटर दूर है. संगीत कुमार ने पहले शादी की थी लेकिन उनकी पत्नी कुछ साल पहले चल बसी.
6. 21 साल के लड़के ने की 52 साल की महिला से शादी
Facebook
भारत में एक 21 साल के लड़के ने 52 साल की महिला से शादी कर ली. कपल के अनुसार दोनों तीन साल से रिश्ते में थे और उसके बाद शादी के बंधन में बंध गए. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो काफ़ी वायरल हुआ. गौरतलब है कि इस शादी से ऑनलाइन जनता काफ़ी नाराज़ थी और इस जोड़ी पर गलत टिप्पणियां भी की. लेकिन प्यार उम्र थोड़ी देखता है?