सोलन नगर निगम (SOLAN NAGAR NIGAM) को नगर परिषद बना दिया गया है लेकिन नगर निगम में शामिल किए गए गाँव अभी तक इसका विरोध कर रहे है | गाँववासी नगर निगम के विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है मुख्यमंत्री और राज्यपाल का ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन अभी तक उनके विरोध पर कोई प्रतिक्रिया प्रदेश सरकार ने नहीं दी है | आज सोलन में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (SURESH BHARDWAJ MINISTER ) ने दौरा किया और कहा कि सोलन का तरतीब से विकास हो | सोलन आस पास के क्षेत्रों में फ़ैल रहा है वहां बस रही कालोनियों में एम्बुलेंस के आने जाने के लिए सड़कों का उचित प्रबंध हो | उन्हें वहां सभी आधुनिक सुविधाएं मिले और किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो | इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ही सोलन को नगर निगम बनाया गया है | लेकिन कुछ लोग राजनीति के चक्कर में इसका विरोध कर रहे है |
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम का सोलन के कुछ लोग विरोध कर रहे है यह शायद वह लोग जो कृषि भूमि के लिए नहीं बल्कि वह अपनी राजनीतिक भूमि छिन जाने के कारण विरोध कर रहे है | क्योंकि नगर निगम में सीमित वार्ड है और वह पंचायत में जन प्रतिनिधि बनने के प्रयास में हों | उन्होंने कहा कि जब नगर निगम की घोषणा हुई तब सभी से सुझाव और आपत्तियां माँगी गई थी और सभी ने यह आपत्तियां दर्ज भी करवाई गई | जिसे जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जिस पर पूरा सोच विचार किया गया | जिसके बाद ही नगर निगम को लेकर निर्णय लिया गया | उन्होंने कहा कि नगर निगम में केवल वह ज़मीन ही शामिल की गई है जो बिक चुकी है और हल लगती ज़मीन को इस में बिलकुल भी नहीं लिया गया है | उन्होंने कहा कि जब कोई विकास का कार्य होता है तो उसका विरोध भी होता है जो सामने दिख भी रहा है |
2020-11-07