सोलन में स्कूल की किताबों के नाम पर कुछ दुकानदारों ने मचाई लूट अभिभावक परेशान
सोलन के स्कूलों ने कुछ दुकानदारों को किताबें बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। यह किताबें चुनी हुई दुकानों पर ही मिल रही है। जिसका फायदा यह दुकानदार जम कर उठा रहे हैं । जिसका खामियाजा परिजन भुगत रहे है। शिकायत करने के बावजूद भी दुकानदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । जहाँ एक और अभिभावकों को बाज़ारों में महंगी किताबे खरीदनी पड़ रही है वहीँ उन्हें मानसिक रूप से परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आया है जिसमें परिजन मीडिया के माध्यम से दुकानदारों की पोल खोल रहे है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि वह इस मामले पर तुरंत एक्शन लें और जो लूट बाजारी कर रहे है उनका लाइसेंस कैंसल करें।
अभिभावकों ने दुकानदारों के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह चौक बाज़ार में स्थित बुक डिपो से किताबें खरीद कर ले गए थे। लेकिन जब वह उसे स्कूल लेकर गए तो उन किताबों को गलत बताया गया। वह आज किताबों की दूकान पर उसे बदलने के लिए गए तो दुकानदार उन से दुर्व्यवहार कर रहा है और किताबों को बदलने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन की कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह किताबे मिल रही है जिसका फायदा दुकानदार उठाना चाहते है। उन्होंने सरेआम लूट मचाई हुई है। उन्होंने कहा कि अगर विक्रेता ने गलत किताबें दी है तो उसे किताबें तुरंत बदल कर देनी चाहिए लेकिन वह किताबे बदलने की बजाए उनसे बदसलूकी कर रहा है।