हवाई जहाज की खिड़की पर किसी ने थूका, ट्विटर सेना ने अजय देवगन से लेकर बिहारियों तक को घेर लिया

भारतीयों की एक बहुत ही बुरी आदत है. कहीं भी थूकने की और कहीं भी टॉयलेट करने की. थूकने और खुले में टॉयलेट करने के लिए हमारे यहां सालों से जुर्माना लगाया जाता है. चाहे सड़क हो, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म हो, ट्रेन कोच हो, कोई बिल्डिंग हो लोग पान या गुटखा खाकर थूकने से बाज़ नहीं आते. कुछ लोग तो इतने बेशर्म होते हैं कि संरक्षित ऐतिहासिक इमारतों तक को गंदा कर देते हैं.

हवाई जहाज़ की खिड़की पर थूक दिया

IAS Awanish Saran shares photo of paan stains on flight window twitter reacts Twitter/IAS Awanish Saran

बस, ट्रेन, कार, सड़क आदि पर तो आपने कई बार थूक के निशान देखे होंगे. एक रिपोर्ट की मानें तो पान, गुटखा, तंबाकू के थूक के निशानों की सफ़ाई के लिए भारतीय रेल सालाना 1200 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करती है. हमारे यहां के तीस मार खां ‘थूक सैनिक’ एक कदम आगे निकल गए. किसी ‘थूक सैनिक’ ने हवाई जहाज़ की खि़डकी पर ही थूक दिया.

IAS अवनीश सरन ने फोटो शेयर की

 

इस शर्म से पानी पानी कर देने वाली तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. IAS अवनीश सरन ने फ़ोटो दुनिया को दिखाई. फ़ोटो पर 7000 से ज़्यादा लाइक्स और कई रिएक्शन्स आए. कुछ लोगों ने किसी शहर विशेष के लोगों को घेरा तो किसी ने विमल विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं को. IAS सरन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने.’ 

ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया