Murdon ka mohalla: बिहार के बेगूसराय में जलजमाव से परेशान लोगों ने नाराज होकर मोहल्ले के गेट पर मुर्दों का मोहल्ला का पोस्टर लगा दिया है। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बरौनी नगर परिषद के मोहल्ले में रोड पर जमा गंदे पानी से लोग इतने त्रस्त हो गए कि मोहल्ले के गेट पर ‘मुर्दों का मोहल्ला जाने का रास्ता’ का पोस्टर लगा दिया है।
बेगूसराय: अभी तक आप मोहल्ले का अनगिनत नाम देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक मोहल्ले का नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा भी नाम होता है क्या। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है नाम में। दरअसल, लोगों ने एक मोहल्ले का नाम ‘मुर्दों का मोहल्ला’ रखा दिया है। आखिर ‘मुर्दों का मोहल्ला’ नाम रखने को लोग क्यों मजबूर हुए हैं, यह हम आपको बताते हैं। पूरा मामला बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और 10 की है, जहां मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा गंदा पानी एक भयंकर बीमारी का दावत दे रही है।
बेगूसराय में ‘मुर्दों का मोहल्ला’
बेगूसराय जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बरौनी नगर परिषद के मोहल्ले में रोड पर जमा गंदे पानी से लोग इतने त्रस्त हो गए कि मोहल्ले के गेट पर ‘मुर्दों का मोहल्ला जाने का रास्ता’ का पोस्टर लगा दिया है। एक ओर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पिछले 6 माह से मोहल्ले के सड़कों पर गंदे पानी जमा रहने से लोगों को आने जाने में जहां फजीहत हो रही है। वहीं बीमारी को भी आमंत्रित कर रही है।
पूरा मामला बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और 10 की है, जहां मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा गंदा पानी एक भयंकर बीमारी का दावत दे रही है। लेकिन पानी निकासी का कोई समाधान नहीं होने के कारण पानी रोड पर ही जमा रहता है और बदबू देने लगा है। मोहल्ले के लोगों और आम राहगीरों को इसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शिकायत के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई, बावजूद इसके आज तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका। महीनों-महीनों तक पानी जमा रहता है लेकिन इसे निकालने का कोई उपाय नहीं किया जाता है, जिससे लोगो में आक्रोश भी देखा गया है। समाधान नहीं होने लोगों के द्वारा इस गांव को मुर्दों का गांव घोषित करने के लिए कई जगह स्टिकर चिपकाया गया है। इस मोहल्ले में विद्यालय है जहां के छात्रों को इसी गंदगी भरी पानी से होकर पढ़ाई करने जाना पड़ता है।