भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान मैदान पर सांप आ गया। इसकी वजह से खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऐसे क्रिकेट के मैदान पर बिन बुलाए मेहमान आए हैं।
-
1/7
कभी छिपकली तो कभी हेलीकॉप्टर… 5 मौके पर क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे बिन बुलाए मेहमान
<p>भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था। इस मैच के दौरान मैदान पर सांप देखा गया। यह घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर में हुई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सबसे पहले सांप को देखा और उन्होंने अंपायर को इशारा करके जानकारी दी। जिसकी वजह से हर तरफ हड़कंप मच गया था। कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ मैदान पर आकर उसे पकड़ा और फिर खेल शुरू हो पाया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब क्रिकेट के मैदान पर बिन बुलाए मेहमान आए। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।<br /></p> -
2/7
पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच में बिल्ली
<p>2015 में यूएई में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के दूसरे मैच में पाक पारी के दौरान बिल्ली दौड़ते हुए मैच आ गई। फील्डर गेंद को पकड़ने के लिए भाग रहा था और बल्ली से टकराते-टकराते बचा।<br /></p> -
3/7
काउंटी मैच में हेलीकॉप्टर
<p>2021 में ग्लॉस्टरशायर और डरहम के बीच इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का मैच चल रहा था। तभी हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) मैदान पर आ गया। खिलाड़ियों को कुछ समझ नहीं या लेकिन फिर घोषणा हुई कि मैदान के नजदीक कोई घटना हुई है और एयर एंबुलेंस की लैंडिंग का कोई दूसरा विकल्प नहीं था। इसकी वजह से मैच को 20 मिनट तक रोकना पड़ा।<br /></p> -
4/7
रणजी ट्रॉफी मैच में मैदान पर कार
<p>दिल्ली के पालम एयरफोर्स मैदान पर 2017 में दिल्ली और यूपी का रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा था। तभी मैदान पर कार आ गई और पिच के ऊपर से भी दो बार गुजरी। इस मैच में गंभीर, ईशांत, रैना और पंत जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। दरअसल ड्राइवर कार को पार्किंग में ले जाना चाहता था लेकिन वह मैदान पर आ गया।<br /></p>5/7श्रीलंका इंग्लैंड टेस्ट में बड़ी छिपकली
<p>पिछले साल गॉल में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। मैच के तीसरे दिन मैदान पर काफी बड़ी छिपकली आ गई।<br /></p>6/7वर्ल्ड कप के मैच में मधुमक्खी का हमला
<p>आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका मैच के दौरान मधुमक्खी ने हमला कर दिया था। खिलाड़ी जमीन पर लेट गए। घटना श्रीलंका की पारी के 48वें ओवर में हुआ। इससे पहले भी कई बार क्रिकेट मैच के दौरान मधुमक्खियों का हमला हो चुका था।<br /></p>7/7
कुत्ते और बाहरी व्यक्ति
<p>कुत्ते और बाहरी व्यक्ति दो ऐसी चीजें हैं जो हर कुछ दिनों में क्रिकेट के मैदान पर दिख जाते हैं। कई फैन खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं। वहीं कुत्ते गार्ड के तौर पर रखे जाते हैं तो कई बार मैच के दौरान मैदान पर पहुंच जाते हैं।</p>