प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहां कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी। रविवार (23 अक्तूबर) को होने वाले इस मैच का इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहां कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं।
शुक्रवार रात मेलबर्न में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार को धूप खिल गई। खुशी की बात यह है कि अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं। 23 अक्तूबर को दिन भर मौसम साफ रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।