मेलबर्न में कभी धूप तो कभी बारिश, भारत-पाकिस्तान मैच के समय ऐसा रह सकता है मौसम

प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहां कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान मौसम

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी। रविवार (23 अक्तूबर) को होने वाले इस मैच का इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहां कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं।

शुक्रवार रात मेलबर्न में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार को धूप खिल गई। खुशी की बात यह है कि अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं। 23 अक्तूबर को दिन भर मौसम साफ रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को दिन में बारिश होने की संभावनाएं 21 फीसदी हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भले ही भारत में आप यह मैच दोपहर 1:30 बजे से देख पाएंगे, लेकिन उस समय मेलबर्न में शाम के सात बज रहे होंगे। वहां रात में बारिश होने की संभावना 88 फीसदी है।

मैच के समय कैसा रहेगा मौसम?

मेलबर्न में समय बारिश का अनुमान
शाम 7:00 बजे 42%
रात 8:00 बजे 60%
रात 9:00 बजे 56%
रात 10:00 बजे 67%
रात 11:00 बजे 75%

सोर्स: वेदर डॉट कॉम

अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?
आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम हो सकते हैं। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।