सोलन में लगातार बरसात हो रही है जिसके चलते जहाँ एक ओर आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ है लोग बेहद डरे हुए है और सुरक्षा की दृषिट से चिंतित भी दिखाई पड़ रहे है | वहीँ दूसरी ओर किसान इस बारिश से बेहद खुश नज़र आ रहे है। किसानों की माने तो यह बारिश कृषि के लिए बेहद उत्तम और फायदे मंद है | किसान उम्मीद कर रहे है कि बारिश की वजह से उनके खेत पूरी तरह पानी से नम हो चुके है। जिसके चलते जो फसलें पानी के अभाव के कारण सूख रही थी वह फसलें भी अब लहलहाने लग चुकी है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार मक्की शिमला मिर्च की बम्पर फसल होगी।
किसानों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मक्की की फसल में गर्मी के चलते बिमारी लग गई थी। लेकिन अब लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से अब वह बिमारी ठीक होने लगी है। वहीँ शिमला मिर्च , बैंगन दालें और टमाटर की फसल के लिए भी यह बारिश बेहत फायदे मंद है। उन्होंने कहा कि बरसात होने की वजह से उनके सूखते खेतों को संजवीनी मिल चुकी है। जिसके चलते वह बेहद खुश है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी फलस बेहद अच्छी होगी जिसके चलते उनकी मेहनत का अच्छा फल उन्हें मिलेगा।