सोनाली फगाट की मौत के बाद से उनके फार्महाउस को लेकर काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोनाली के पीए की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर थी। पिछले साल सोनाली ने लाइव वीडियो में फार्महाउस की पूरी झलक दिखाई थी।
‘बिग बॉस 14’ में नजर आ चुकीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं रहीं। हाल ही में गोवा ट्रिप के दौरान उनकी मौत की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया। शुरुआत में इसे हार्ट अटैक बताया गया लेकिन धीरे-धीरे इसे लेकर रहस्य सामने आने लगे। इसके बाद में परिवार वालों की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है और फिलहाल मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इन गिरफ्तार आरोपियों में सोनाली का पीए सुधीर सांगवान और उनका दोस्त सुखविंदर भी शामिल है। सोनाली की मौत के साथ ही उनका फार्महाउस भी चर्चा में है, जो इस हत्या की वजहों में से एक बताई जा रही है। यहां पेश है सोनाली के इसी फार्महाउस की कुछ झलकियां, जहां इस वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
2 महीने बाद जब ‘बिग बॉस’ के बाद अपने इस फार्म हाउस पर पहुंची थीं सोनाली फोगाट
Sonali Phogat ने लाइव इंस्टाग्राम वीडियो में अपना यह पूरा फार्महाउस दिखाया था। यह वीडियो सोनाली ने खुद शूट किया था, जिसमें वह बेटी यशोधरा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो को सोनाली अपने मोबाइल से कैप्चर कर रही थीं। यह वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। करीब 19 मिनट के इस वीडियो में सोनाली कह रही हैं, ‘यशोधरा है मेरे साथ, मैं लगभग 2 महीने के बाद फार्म पर आई हूं। यहां सुंदर-सुदंर नींबू लगे हुए हैं। सूरज छिपने वाला है अभी, बहुत खूबसूरत नजारा है। यहां इतने सारे पेड़-पौधे हैं और अच्छा लग रहा है इतने समय बाद यहां आकर।’ वीडियो में वह इस फार्महाउस का नजारा भी दिखा रही हैं। सोनाली बीच-बीच में अपने स्टाफ से बातचीत भी करती दिख रही हैं।
वहां मौजूद ढीले-ढाले स्टाफ की सोनाली फोगाट ने लगाई थी क्लास
Sonali Phogat वहां किसी स्टाफ से स्विमिंग पूल का काम करवाने की बातें कर रही हैं। वह कह रही हैं, ‘स्विमिंग पूल का काम आप कल से स्टार्ट कर दो, मैं आज आपको सारा बताकर जाऊंगी।’ वह वहां के स्टाफ से शिकायत कर रही हैं कि नींबू इतने सारे लगे हुए हैं, उस दिन तोड़कर नहीं दिए। वह अपने स्टाफ से जल्दी-जल्दी वहां का काम खत्म करने की बात भी कर रही हैं। सोनाली स्टाफ से पूछती भी हैं कि तू कहां गायब था, फार्म के उस तरफ लोग नहीं हैं और कहती हैं कि ऐसे खुले छोड़कर मत जाया कर।
अपनी हवेली के छत से सोनाली फोगाट ने दिखाया था फार्महाउस के अंदर से लेकर बाहर तक का पूरा नजारा
वीडियो में वह फार्महाउस के अंदर लगे बेर की झाड़ियां भी दिखा रही हैं और फिर वह एक तोड़कर खाती भी नजर आ रही हैं। सोनाली का यह वीडियो उनकी बेटी यशोधरा बना रही है। इसके बाद दोनों फार्महाउस में बन रही कोठी के ऊपर चढ़ती हैं और फिर ऊपर चढ़कर अपने फार्म का पूरा व्यू दिख रही हैं। इसके बाद यशोधरा मां से एकदम ऊपर वाले छत पर चढ़ने को कहती हैं तो सोनाली बताती हैं- मुझसे चढ़ा नहीं जाएगा। योशधरा फोन हाथ में ले लेती है और फिर दोनों ऊपर पहुंचती हैं, जहां से खूबसूरत लाल डूबते हुए सूरज का नजारा दिख रहा है। सोनाली गन्ने का खेत और डूबते सूरज को देखकर जैसे एकदम खुशी से पागल हुई नजर आ रही हैं। जिस तरह वह वहां पेड़ों, खेतों, सूरज और चिड़ियों को देखकर खुश हो रही हैं उससे साफ है कि वह प्रकृति से काफी करीब थीं।
फार्महाउस के खेतों के अलावा मेडिटेशन सेंटर भी दिखाया था
इसी बीच वह एक और वीडियो बनाती दिख रही हैं जिसमें अपने फैन्स को राम-राम कहते हुए उनका स्वागत करती हैं और फिर फार्महाउस के बारे में बताती हैं। इसी वीडियो में वह अपने फैन्स से ‘बिग बॉस’ में राहुल वैद्य को सपोर्ट करने की भी बातें करती हैं। वीडियो में वह फार्हाउस दिखाते हुए यहां लगी सारी सब्जियों और फलों के नाम भी गिनाती हैं। वीडियो में वह फार्महाउस के खेतों के अलावा मेडिटेशन सेंटर और जहां वह आकर रुकती हैं वह जगह भी दिखा रही हैं।
सोनाली ने कहा था- मैं और यशोधरा हमारी छुट्टियां यहां बिताएंगे
वीडियो में सोनाली कह रही हैं, ‘ये हमारी झोपड़ियां भी बनी हैं, इन सबको मैंने बनाया है। ये तैयारी पर है, इसे फाइनल होना बाकी है। मैं बिग बॉस में चली गई थी तो 2 महीने के लिए काम रुक गया था। अभी फिर से सबलोग आए हैं और फिर शुरू करने वाले हैं। 2 महीने में काम खत्म कर देंगे और फिर यहां सबकुछ साफ-सुथरा दिखेगा। जहां हम खड़े हैं यहां एक हवेली बना रहे हैं, ये मेरे और यशोधरा के लिए तैयार हो रही है। मैं और यशोधरा हमारी छुट्टियां यहां बिताएंगे। हम यहां आते रहते हैं। हमें नेचर के साथ रहना पसंद है मुझे और मेरी बेटी को भी। हम दोनों मां-बेटी को यहां वक्त बिताना पसंद है, हमारी बिल्ली भी आती है साथ में।’
सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर उनका फार्महाउस अपने नाम करवाने का आरोप
बताते चलें कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में रोज नई बात सामने आ रही है। आरोप है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने उनके फार्महाउस के पेपर अपने नाम से तैयार करवा लिया था। सोनाली के परिवार का दावा है कि सुधीर सांगवान ने हिसार वाले फार्म हाउस को लेकर 20 साल की लीज डीड अपने नाम पर तैयार कराई थी। हाल ही में गोवा गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंची थी और वहां परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के अलावा फार्म हाउस के चप्पे-चप्पे की छानबीन की थी।
सोनाली करीब 110 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन
बताया जाता है कि सोनाली करीब 110 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं। उनके पास करोड़ों का फार्म हाउस और कई एकड़ जमीन है। बताया यह भी जा रहा है कि सोनाली के हिसार स्थित फार्महाउस से उनके महंगे-महंगे फर्नीचर भी गायब हो चुके हैं। यहां तक कि उकी गाड़ियां भी गायब बताई जा रही हैं। बताया गया है कि सोनाली का पीए उन्हें गुरुग्राम में शिफ्ट करना चाह रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधीर ने उन्हें ड्रग्स देने की बात भी कुबूली है।
फार्महाउस की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये
बताया जाता है कि सोनाली के इस फार्महाउस की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। हिसार के सिरसा और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच एक छोटा सा गांव ढंढूर है जहां सोनाली के नाम से करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन बताई गई है। इसके अलावा संत नगर में करीब 3 करोड़ का आवास और दुकानें भी सोनाली की प्रॉपर्टी में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस का दावा है कि सोनाली के पीए की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर थी। गोवा पुलिस यह बता रही है कि सोनाली की करोड़ों की सम्पत्ति को उनका पीए हड़पने के फिराक में था। वह सोनाली का फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाह रहा था और चाहता था कि बदले में वह उन्हें केवल 60 हजार सलाना देकर इसे निपटा लें।
पीए ने गुरुग्राम वाला घर किराए पर लेते हुए सोनाली को बताया था अपनी वाइफ
खबर के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 102 में सुधीर ने एक फ्लैट किराए पर लिया था और यहीं से 22 अगस्त को दोनों ने गोवा की फ्लाइट भी पकड़ी थी। रेंट अग्रीमेंट में सुधीर ने बताया था कि वह इस घर में अपनी पत्नी के साथ रहेगा और वाइफ का नाम सोनाली फोगाट बताया था।
बेटी यशोधरा ने मोदी से मां की हत्या की जांच के लिए सीबीआई मांग की लगाई है गुहार
यहां बता दें कि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मां की हत्या ते मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसी के साथ परिवार ने यशोधरा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।